पचमढ़ी लेक - Pachmarhi jheel | पचमढ़ी झील में नौका विहार पचमढ़ी ( pachmarhi ) एक हिल स्टेशन है। पचमढ़ी ( pachmarhi ) मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित है। पचमढ़ी में बहुत सारी दर्शनीय जगह स्थित है, उनमें से एक जगह है - पचमढ़ी झील (pachmarhi lake) पचमढ़ी झील (pachmarhi lake) बहुत सुंदर है और यह पचमढ़ी ( pachmarhi ) शहर से करीब एक या डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित होगी। आप इस झील तक पैदल ही जा सकते हैं। इस झील का नजारा बहुत खूबसूरत रहता है और इस झील में आपको कमल के फूल देखने के लिए मिल सकते हैं। यह झील बरसात में पानी से पूरी तरह से भर जाती है। गर्मी के समय यह झील सूख जाती है। झील के पास ही में एक गार्डन बना हुआ है। गार्डन में एंट्री फ्री है। गार्डन में आकर आप पचमढ़ी झील (pachmarhi lake) का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं। गार्डन में तरह-तरह की फूल लगे हुए हैं। इस गार्डन में आकर आप बहुत लम्बा वॉक कर सकते हैं। इस गार्डन में आपके घूमने के लिए बहुत बड़ी जगह है, जहां पर आप शांति से घूम सकते हैं। पचमढ़ी झील (pachmarhi lake) में बरसात के समय आप नाव की सवारी का मजा ले सकते हैं। यह
Madhya Pradesh Tourism इस ब्लाॅग के माध्यम से आप लोगों को मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थल, मेले, सांस्कृतिक गतिविधियाॅ, और बहुत सारी जगहों की जानकारी मिलेगी।