रायसेन का किला मध्य प्रदेश - Raisen ka kila, Madhya Pradesh रायसेन का किला मध्य प्रदेश का एक मुख्य किला है। यह किला मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित है। यह किला पहाड़ी पर स्थित है। आप रायसेन घूमने के लिए आते हैं, तो यह किला आपको दूर से ही हाईवे सड़क से देखने के लिए मिल जाता है। वैसे रायसेन शहर ज्यादा बड़ा नहीं है, छोटा ही शहर है। इस किले में हम लोग घूमने के लिए गए थे। यह किला हिंदू और मुस्लिम दोनों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस किले में आपको मंदिर भी देखने के लिए मिलता है और यहां पर दरगाह भी बनाई गई है, जो आप देख सकते हैं। रायसेन का किला ज्यादा अच्छी हालात में नहीं है। मगर आप यहां पर घूमने के लिए आ सकते हैं। यहां पर किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं है। आप यहां पर आते हैं, तो अपने साथ पानी पीने का जरूर लेकर आए। रायसेन किला पर आपको बहुत सारी जगह देखने के लिए मिल जाती है, जो बहुत सुंदर लगती हैं। इस किले की वास्तु शैली देखने लायक है। तो चलिए चलते हैं, मध्य प्रदेश के रायसेन किले में घूमने के लिए हमारी शुरुआत होती है, हम लोग भोपाल में ठहरे हुए थे और भोपाल से हम लोगों को जबलपुर आना था,
Madhya Pradesh Tourism इस ब्लाॅग के माध्यम से आप लोगों को मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थल, मेले, सांस्कृतिक गतिविधियाॅ, और बहुत सारी जगहों की जानकारी मिलेगी।