Garam Pani Kund Mandla बरगी बांध का भराव क्षेत्र गर्म पानी का कुंड मंडला शहर का प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर एक घूमने वाली जगह है। मंडला में गर्म पानी का कुंड स्थित है। गरम पानी के कुंड के बारे में कहा जाता है कि इस कुंड से सभी प्रकार के त्वचा रोग ठीक हो जाते हैं। यह पर कहा जाता है कि सभी प्रकार के कुष्ठ रोग ठीक हो जाते है। लोग इस गर्म पानी के कुंड में स्नान करने के लिए दूर-दूर से आते हैं। मंडला में यह जगह एक दर्शनीय जगह है और इस जगह का बहुत महत्व है। यह जगह नर्मदा नदी के बैकबाॅटर के बीच में स्थित है। लोग इस जगह पर प्राकृतिक खूबसूरती भी देखने के लिए आते है। यह पर सरकार के द्वारा इस कुंड को दुबारा बनाया गया है। यह कुंड अब अच्छी तरह बन गया है। बहुत समय पहले यह कुंड बरिश के समय बाढ में डूब गया था। जिसके कारण सरकार ने इस का पुननिर्माण कराया था। --------------xxxxxxxxxxxxx----------------- गरम पानी कुंड कैसे जाये How to go to hot water tank यह गर्म पानी का कुंड मध्यप्रदेश के मंडला जिले में स्थित है। यह मंडला जिले की मं
Madhya Pradesh Tourism इस ब्लाॅग के माध्यम से आप लोगों को मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थल, मेले, सांस्कृतिक गतिविधियाॅ, और बहुत सारी जगहों की जानकारी मिलेगी।