Garam Pani Kund Mandla
बरगी बांध का भराव क्षेत्र |
गर्म पानी का कुंड मंडला शहर का प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर एक घूमने वाली जगह है। मंडला में गर्म पानी का कुंड स्थित है। गरम पानी के कुंड के बारे में कहा जाता है कि इस कुंड से सभी प्रकार के त्वचा रोग ठीक हो जाते हैं। यह पर कहा जाता है कि सभी प्रकार के कुष्ठ रोग ठीक हो जाते है।
लोग इस गर्म पानी के कुंड में स्नान करने के लिए दूर-दूर से आते हैं। मंडला में यह जगह एक दर्शनीय जगह है और इस जगह का बहुत महत्व है। यह जगह नर्मदा नदी के बैकबाॅटर के बीच में स्थित है। लोग इस जगह पर प्राकृतिक खूबसूरती भी देखने के लिए आते है। यह पर सरकार के द्वारा इस कुंड को दुबारा बनाया गया है। यह कुंड अब अच्छी तरह बन गया है। बहुत समय पहले यह कुंड बरिश के समय बाढ में डूब गया था। जिसके कारण सरकार ने इस का पुननिर्माण कराया था।
लोग इस गर्म पानी के कुंड में स्नान करने के लिए दूर-दूर से आते हैं। मंडला में यह जगह एक दर्शनीय जगह है और इस जगह का बहुत महत्व है। यह जगह नर्मदा नदी के बैकबाॅटर के बीच में स्थित है। लोग इस जगह पर प्राकृतिक खूबसूरती भी देखने के लिए आते है। यह पर सरकार के द्वारा इस कुंड को दुबारा बनाया गया है। यह कुंड अब अच्छी तरह बन गया है। बहुत समय पहले यह कुंड बरिश के समय बाढ में डूब गया था। जिसके कारण सरकार ने इस का पुननिर्माण कराया था।
--------------xxxxxxxxxxxxx-----------------
गरम पानी कुंड कैसे जाये
How to go to hot water tank
यह गर्म पानी का कुंड मध्यप्रदेश के मंडला जिले में स्थित है। यह मंडला जिले की मंडला जबलपुर मार्ग पर स्थित है। यह जगह मंडला से 13 किलोमीटर दूर है और हाईवे रोड से आपको इस जगह पर जाना पड़ता है। इस जगह आप अपने वाहन से जा सकते है या टैक्सी बुक करके यहां पर जा सकते है।
--------------xxxxxxxxxxxxx-----------------
माना जाता है कि यह पर सल्फर युक्त चटटानें है, जिससे कुंड पर स्थित पानी पर औषाधीय गुण आ जाते है। जिस पर लोग नहाते है और उनके रोग ठीक हो जाते है। यह घने जंगल के बीच में स्थित है और नर्मदा नदी का भराव क्षेत्र है। यह इलाका हरे भरे पेड़ों से घिरा हुआ है और साथ में नर्मदा नदी का किनारा बहुत ही मनमोहक दृश्य पैदा करता है। लोगों को इस जगह पर शांत वातावरण में आकर समय बिताना पसंद करते है। हम लोग इस जगह पर नहीं जा पाए थे, क्योंकि हम लोग रात को इस जगह पर पहुंचे थे, इसलिए हम लोग इस जगह पर नहीं जा पाए थे। यह पर सरकार के द्वारा पर्किग एवं बैठने के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है। यहां पर महिलाएं के लिए कपड़े चेंज करने के लिए लोहे के चेंजिग रूम बने हुए है। आप यहां पर अपने परिवार एवं दोस्तों के साथ घूमने जा सकते है।
Please do not enter any spam link in comment box