बांदकपुर का मंदिर और बांदकपुर का मेला - Bandakpur ka Mandir aur Bandakpur ka Mela बांदकपुर शिवजी का एक प्रसिद्ध मंदिर है। बांदकपुर मंदिर दमोह जिले में स्थित है और बांदकपुर दमोह जिले से करीब 18 किलोमीटर दूर है। यह मंदिर बहुत प्रसिद्ध है और इस मंदिर में चमत्कार होते हैं। इसलिए इस मंदिर में भक्तों की भीड़ महाशिवरात्रि के दिन उमड़ पड़ती है। हम लोग भी इस मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन आए थे। हम लोगों को इस मंदिर में बांदकपुर का मेला देखने के लिए मिला। बांदकपुर का मेला भी बहुत प्रसिद्ध है। यहां पर दूर-दूर से लोग आते हैं, जो इस मेले में आकर सामान बेचते हैं। बांदकपुर का मेला महाशिवरात्रि और सावन सोमवार के समय लगता है। यह मेला बहुत विशाल होता है और इस मेले में असंख्य संख्या में लोग आते हैं। इस मेले में तरह-तरह की दुकान देखने के लिए मिल जाती है। इस मेले में भंडारा भी खाने के लिए मिलता है। हम लोग महाशिवरात्रि के दिन मेले में घूमने के लिए गए थे। मेले में हम लोगों के गाड़ी को एक बड़े से ग्राउंड में खड़ी करवा दी गई थी और उसके बाद हम लोगों को पैदल चलना था। यहां पर बहुत सारी पुलिस भी लगी थी। लोगों क
Madhya Pradesh Tourism इस ब्लाॅग के माध्यम से आप लोगों को मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थल, मेले, सांस्कृतिक गतिविधियाॅ, और बहुत सारी जगहों की जानकारी मिलेगी।