खजुराहो का पार्वती मंदिर - Parvati Mandir Khajuraho
पार्वती मंदिर खजुराहो में स्थित एक छोटा सा मंदिर है। मंदिर छोटा सा है, मगर खूबसूरत है। यह मंदिर खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह में स्थित है। मंदिर के गर्भ गृह में पार्वती जी की प्रतिमा देखने के लिए मिलती है। यह मंदिर विश्वनाथ मंदिर का भाग है। पार्वती हिंदू धर्म की एक देवी है और यह शंकर जी की पत्नी है। इन्हें शक्ति एवं दुर्गा के रूप में भी पूजा जाता है।
पार्वती मंदिर एक ऊंचे चबूतरे पर स्थित है। मंदिर तक जाने के लिए सीढ़ियां बनी हुई है। पार्वती मंदिर के गर्भग्रह में ताला लगा रहता है। आप मंदिर के बाहर से ही पार्वती माता के दर्शन कर सकते हैं।
पार्वती मंदिर में प्राचीन समय में अर्थ मंडप, महा मंडप और गर्भगृह थे। मगर अभी वर्तमान समय में पार्वती मंदिर का महा मंडप पूरी तरह से नष्ट हो गया है। आपको अब यहां पर गर्भ ग्रह ही देखने के लिए मिलता है। आपको मंदिर का शिखर देखने के लिए मिलता है। शिखर के ऊपर कलश बना हुआ है। मंदिर के शिखर चूना पत्थर का बना हुआ है। इसमें आप को चुना पत्थर देखने के लिए मिल जाएगा। इसमें ईट का प्रयोग भी किया गया है।
पार्वती मंदिर के गर्भ गृह का प्रवेश द्वार बहुत ही सुंदर है। इसमें बहुत सारी नक्काशी की गई है। प्रवेश द्वार के ऊपर की तरफ आपको विष्णु भगवान जी की मूर्ति की नक्काशी देखने के लिए मिल जाती है, जो बहुत ही बेहतरीन है। मगर यह खंडित अवस्था में यहां पर मौजूद है। प्रवेश द्वार के दोनों तरफ आपको कुछ कामुक मूर्तियां देखने के लिए मिलती हैं। आपको प्रवेश द्वार में एक मूर्ति देखने के लिए मिलती है, जिसमें एक जोड़ा चुंबन कर रहा है। प्रवेश द्वार में आपको वाद्य यंत्र बजाती हुई मूर्तियां भी देखने के लिए मिलती हैं।
Please do not enter any spam link in comment box