नरसिंहगढ़ का किला (Narsinghgarh ka kila), राजगढ़ - Narsinghgarh Fort Rajgarh नरसिंहगढ़ का किला राजगढ़ जिले का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। नरसिंहगढ़ राजगढ़ जिले की तहसील है। नरसिंहगढ़ का किला एक ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ है। किले के नीचे तालाब देखने के लिए मिलता है। किले और तालाब का दृश्य बहुत ही शानदार रहता है। हम लोग भोपाल से नरसिंहगढ़ घूमने के लिए आए थे। नरसिंहगढ़ में नरसिंहगढ़ वन्यजीव अभ्यारण घूमने के बाद, हम लोग नरसिंहगढ़ का किला घूमने के लिए गए। नरसिंहगढ़ का किला अब खंडहर में बदलता जा रहा है और इस किले की अच्छी तरह से देखभाल नहीं की जा रही है। पूरे किले में बड़ी-बड़ी घास उगी हुई थी। मगर फिर भी यह किला बहुत जबरदस्त लगता है। किले के चारों तरफ ऊंची पहाड़ियां हैं, जो इस किले को एक अलग ही सुंदरता प्रदान करती हैं। हम लोग नरसिंहगढ़ के सबसे प्रसिद्ध मंदिर जल मंदिर घूमने के बाद, नरसिंहगढ़ का किला घूमने के लिए गए। नरसिंहगढ़ किले में जाने के लिए दो रास्ते हैं। एक रास्ते में पैदल जाना पड़ता है। वहां पर गाड़ी नहीं जाती हैं और दूसरे रास्ते में आपकी गाड़ी चली जाएगी। मगर वह रास्ता बहुत
Madhya Pradesh Tourism इस ब्लाॅग के माध्यम से आप लोगों को मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थल, मेले, सांस्कृतिक गतिविधियाॅ, और बहुत सारी जगहों की जानकारी मिलेगी।