हट्टा का किला या रंग महल हटा दमोह - Hatta Fort or Rang Mahal Hatta Damoh
हट्टा का किला दमोह का एक प्राचीन किला है। हट्टा का किला दमोह जिले की हट्टा तहसील में स्थित है। हट्टा के किले को रंग महल या दमोह के किले के नाम से भी जानते हैं। यह किला अब खंडहर में बदल गया है। इस किले में आपके देखने के लिए खंडहर हुई इमारत है। यहां पर आप किले की बड़ी-बड़ी दीवारे देख सकते हैं। दीवारों के कोने पर बने हुए बुर्ज देख सकते हैं। यह दीवार किलों को चारों तरफ से घिरे हुए हैं। बीच में किला बना हुआ है और किले के चारों तरफ पेड़ पौधे लगे हुए हैं। किले की दीवार के बाजू में ही एक बावली भी बनी हुई है, जिसमें गंदा पानी भरा हुआ है और इस बावली में चमगादड़ भी हैं। बावली के बाजू में ही एक गुंबद दार मंदिर बना हुआ है।
हट्टा किला का प्रवेश द्वार बहुत ही खूबसूरत है। आप किले के अंदर जाएंगे, तो किले के अंदर आपको एक बड़ा सा आंगन देखने मिलता है। इस आंगन के इसके चारों तरफ आपको गैलरी देखने के लिए मिलती है। इन गैलरी की दीवारों में आपको आले भी देखने के लिए मिलते हैं। आले का प्रयोग प्राचीन समय में सामानों को रखने के लिए किया जाता था। आले का डिजाइन बहुत ही खूबसूरत है।
हट्टा नगर दमोह - Hatta Nagar Damoh
हट्टा दमोह जिले की तहसील है। हट्टा सड़क मार्ग के द्वारा मध्य प्रदेश के सभी जिलों से जुड़ा हुआ है। यहां पर बस स्टैंड है। आप बस के द्वारा हटा पहुंच सकते हैं। दमोह जिले से हटा करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आप हटा 1 से 2 घंटे में आराम से दमोह से पहुंच सकते हैं।
हट्टा का किला हम लोग अपनी गाड़ी से घूमने के लिए गए थे। यह किला बस स्टैंड के पास ही में स्थित है। हम लोगों ने अपनी गाड़ी किले के पास ही में खड़ी कर दी। उसके बाद किले परिसर में हम लोगों ने प्रवेश किया।
हट्टा किला के मुख्य किले में ताला लगा हुआ था। ताले की चाबी चैकीदार के पास रहती है, जो भी व्यक्ति किला घूमने आता है। तो चौकीदार किले का मुख्य द्वार खोल लेता है और उसकी रजिस्टर में एंट्री करता है। पहले हम लोगों ने किले का बाहरी भाग घूमे। हम लोगों ने किले की दीवारों में चढ़कर घुमा। यह दीवारें पत्थर की बनी हुई थी। दीवारों में चढ़ने के लिए सीढ़ियां बनी हुई थी। दीवारों के किनारे पर बुर्ज बने हुए थे। बुर्ज के ऊपर जाने के लिए सीढ़ियां बनी हुई थी। हम लोग बुर्ज के ऊपर नहीं गए। हम लोग बुर्ज के दीवारों से ही बाहर का नजारा देखा। हटा का किला केन नदी के किनारे बना हुआ है। आप चाहे तो बुर्ज के ऊपर चढ़कर केन नदी का भी दृश्य देख सकते हैं। दीवारों के बाजू में आपको एक बावड़ी भी देखने के लिए मिल जाती है और एक छोटा सा मंदिर भी देखने के लिए मिल जाएगा। यहां पर बहुत सारे पेड़ पौधे लगे हुए थे और दीवारें काफी दूर तक फैली हुई थी।
उसके बाद मुख्य किले को देखने के लिए हम लोग आए। चौकीदार ने गेट का ताला खोल दिया। मुख्य किले की खिड़कियां बहुत ही खूबसूरत थी। हम किले के अंदर गए, तो हम लोगों को एक बहुत बड़ा आंगन देखने के लिए मिला। इस आंगन के चारों तरफ गैलरी बनी हुई थी। हम लोगों ने इन गैलरी के अंदर जाकर देखा, तो इन गैलरी की दीवारों में छोटे छोटे आले बने हुए थे। इन आले का प्रयोग प्राचीन समय में दीपक रखने के लिए किया जाता था, जिससे महल में उजाला रहे।आंगन में तुलसी के पौधे भी लगे हुए थे और कुछ पेड़ पौधे भी लगे हुए थे। उसके बाद चौकीदार ने हम लोगों की रजिस्टर में एंट्री की। चौकीदार ने हम लोगों से कुछ जानकारी लिया और किताब में रजिस्टर किया। जैसे हम लोग किस जिले से आए हैं, हमारा नाम, हमारा फोन नंबर और किस टाइम पर आए हैं। यह सभी जानकारी चौकीदार ने रजिस्टर में एंटर की। इसके बाद चौकीदार ने मुख्य किले द्वार खोल दिया।
मुख्य किले का प्रवेश द्वार भी बहुत खूबसूरत है और बहुत अच्छा लगा। हम लोगों को वैसे यह किला बहुत-बहुत सा भाग खंडहर में बदल गया है और गवर्नमेंट इस किले की अच्छी तरह से देखभाल नहीं कर रही है। आप चाहे तो इस किले में घूमने के लिए जा सकते हैं।
हट्टा किला कहां स्थित है - Where is hatta fort
हट्टा जिला दमोह जिले के हटा तहसील में स्थित है। यह किला हट्टा बस स्टैंड के करीब में स्थित है। हट्टा का किला हट्टा नगर पालिका के बाजू में स्थित है। इस किले में आप रोड के माध्यम से पहुंच सकते हैं। यहां पर आप बस के द्वारा भी आ सकते हैं और अपने वाहन से भी बहुत सकते हैं।
हटा किले या रंग महल हटा की फोटो - Photo of Hata Fort or Rang Mahal
हटा किले के अंदर का दृश्य |
हटा किले के अंदर के दूसरे तरफ का दृश्य |
हटा किले के बाहर का दृश्य |
हटा किले की दीवारें |
हटा किले का मुख्य महल |
हटा किले का गुंबद दार मंदिर |
हटा किले की दीवार के पास दीवारों के पास स्थित बाबड़ी |
हटा किले की खिड़की |
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो आप इसे शेयर जरूर करें।
Please do not enter any spam link in comment box