रानी दुर्गावती वन्य जीव अभ्यारण्य
Veerangana Durgawati Wildlife Sanctuary
दमोह जिले का रानी दुर्गावती वन्य जीव अभ्यारण्य बहुत खूबसूरत है। यह पर आप प्रकृति का खूबसूरत दृश्य देख सकते है।
|
Damoh |
यह अभ्यारण्य मध्यप्रदेश के दमोह जिले के जबेरा तहसील के सिंग्रामपुर गांव में स्थित है। सिंग्रामपुर जबलपुर दमोह हाईवे रोड में पडता है। यह पर आपको रोड अच्छी मिलेगी। इस अभ्यारण्य में आपको एक साथ सभी प्रकार के दर्शनीय स्थल के दर्शन करने मिल जाएगें । इस वन्यजीव अभ्यारण्य में चारों तरफ हरियाली एवं खूबसूरत पहाडियों का दृश्य का आपको देखने मिलेगा। हम लोग इस जगह पर दो बार जा चुके है मगर अभी तक यह कि सभी जगह नहीं घूम पाए है। यह पर अगर आप बरसात के समय जायेगें तो आपको बहुत खूबसूरत नजारे देखने को मिलेगें। बरसात में चारों तरफ इतनी हरियाली होती है कि आपका दिल वापस आने को नहीं करेगा। बरसात में आप जबलपुर हाईवे रोड से अभ्यारण्य का खूबसूरत नजारे का लुप्त उठा सकते है। यह पर बरसात में हरियाली बहुत रहती है और छोटे छोटे नाले बन जाते है जो बहुत अच्छे लगते है देखने में। यह पर आपको खूबसूरत जंगल के अलावा जंगली जानवर भी देखने मिलेगें।
|
Damoh |
हम लोगों को यह पर हिरन देखने मिलें थे और बंदर तो हर कही हम देखने मिल जाता है। आप अभ्यारण्य का छोटा चक्कर या बडा चक्कर लगा सकते है। हम लोगों ने छोटा चक्कर लगाया था। हम लोगों एक साॅप दिख था जो बहुत मोटा था। इस अभ्यारण्य में आपके वाहन के लिए एक पर्ची कटती है हमारी स्कूटी थी जब हम लोग गए थे तब 60 रू की थी। यह पर्ची आपकी वन विभाग कार्यालय से कटती है। यह कार्यालय आपको अभ्यारण्य में ही मिल जाएगी। वहीं पर्ची दिखाकर आप अभ्यारण्य की अन्य दर्शनीय स्थल भी देख सकते है। यह पर आपके घूमने के लिए सिगौंरगढ का किला, निदान कुंड एवं जलप्रपात, नजारा व्यू पाइंट, खूबसूरत तालाब, वाॅच टाॅवर, दानीताल तालाब, भैसाघाट और भी बहुत खूबसूरत दर्शनीय स्थल आपको यहां पर देखने मिल जाएगे। यह पर आपको आने के लिए पक्की सडक मिल जाएगी। जहां पर आप अपनी गाडी लेकर जा सकते है।
Please do not enter any spam link in comment box