श्री गौरी शंकर मंदिर हटा तहसील दमोह - Shree Gauri shankar Mandir Hatta Tehsil Damoh
श्री गौरी शंकर मंदिर हटा का एक प्राचीन मंदिर है। हटा के गौरी शंकर मंदिर में आपको शिव भगवान जी के दर्शन करने के लिए मिल जाते हैं। यहां पर शिव भगवान जी दूल्हा वेश धारण किए हुए हैं। शिव भगवान जी नंदी पर सवार है और माता पार्वती को लिए हुए यहां पर विराजमान है। आपको गौरी शंकर मंदिर परिसर में आपको और भी मंदिर देखने के लिए मिल जाते हैं। यहां पर श्री शनिदेव का मंदिर स्थापित है। हनुमान मंदिर भी आपको यहां पर देखने के लिए मिल जाता है, जो भगवा रंग का है। यहां पर गणेश मंदिर भी है। यहां पर सत्यनारायण मंदिर भी है। यहां पर पितांबरा पीठ भी आपको देखने के लिए मिलेगा। यहां पर यज्ञशाला भी बनी हुई है आप वह भी देख सकते हैं। यह मंदिर हटा शहर में केन नदी से थोड़ी ही दूरी पर स्थित है।
हम हटा का किला घूम लिया। उसके बाद हम लोग हटा के गौरी शंकर मंदिर घूमने के लिए आगे बढ़े। गौरी शंकर मंदिर पहुंचने का जो रास्ता है। वह सकरी गलियों से होते हुए गुजरता है। हम लोग गाड़ी से गौरी शंकर मंदिर पहुंचे। गौरी शंकर मंदिर बहुत ही खूबसूरत है और सफेद कलर से पोता हुआ है और इसका डिजाइन भी बहुत खूबसूरत लगता है। बाहर से देखने में गौरी शंकर मंदिर बहुत सुंदर लगता है। हम लोग जब इस मंदिर में पहुंचे थे। तब यह मंदिर बंद था। यह मंदिर शाम को 4 या 5 बजे खुलता है।
हम लोग जब हटा के गौरी शंकर मंदिर पहुंचे थे। तब गौरी शंकर मंदिर बंद था। मगर हम लोग मंदिर के अंदर चले गए। मुख्य मंदिर बंद था। मंदिर के बाहर से ही हम लोग हनुमान जी के दर्शन कर लिए और शनि भगवान जी के दर्शन कर लिए। मंदिर का परिसर साफ सुथरा था और मंदिर में हर तरह की व्यवस्थाएं मौजूद थी। यहां पर अगर आप कहीं दूर से आते हैं, तो यहां पर रुकने की व्यवस्था भी है। यहां पर रूम आपको मिल जाएंगे। मगर आपको मंदिर संस्था से बात करनी पड़ेगी।
गौरी शंकर मंदिर परिसर पर पीपल का एक बहुत बड़ा पेड़ लगा हुआ था, जिसके नीचे शिवलिंग विराजमान था। यहां पर मुख्य मंदिर बंद था। मुख्य मंदिर में शिव जी का दूल्हा वेश में आप दर्शन कर सकते हैं। मंदिर की दीवार में आपको शिवजी की बारात की पेंटिंग देखने के लिए मिल जाती है, जिसमें भक्तगण शिव जी के पीछे नाचते हुए आ रहे हैं। मंदिर के बाहर आपको यज्ञशाला देखने के लिए मिलती है। यह यज्ञशाला बहुत ही खूबसूरती से बनाई गई है और इसका डिजाइन भी बहुत अच्छा लगता है। आप यज्ञशाला के भी दर्शन कर सकते हैं। मंदिर के सामने एक और मंच बनाया हुआ था, जो बहुत भव्य लग रहा था। आप उसे भी जाकर देख सकते हैं। यह मंदिर केन नदी के बहुत ही करीब बना हुआ है। अगर आप केन नदी के मनोरम दृश्य को देखना चाहते हैं, तो आप उसे भी जाकर देख सकते हैं।
हटा के श्री गौरी शंकर जी मंदिर की स्थापना किसने की है
हटा के गौरी शंकर मंदिर का निर्माण हटा की मालगुजारी हजारिन बऊ के द्वारा करवाया गया। कहा जाता है कि वह पूरे हटा की मालगुजार थी।
श्री गौरी शंकर मंदिर कहां है - Where is shree gauri shankar temple
श्री गौरी शंकर मंदिर दमोह जिले का एक प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर मध्य प्रदेश के दमोह जिले के हटा तहसील में स्थित है। इस मंदिर में आप अपने स्वयं के वाहन से बहुत ही आसानी से पहुंच सकते हैं। यह मंदिर केन नदी से थोड़ी ही दूरी पर स्थित है। इस मंदिर में आप बस के द्वारा भी पहुंच सकते हैं। यह मंदिर हट्टा बस स्टैंड से करीब 2 से ढाई किलोमीटर दूर होगा।
श्री गौरी शंकर मंदिर की फोटो - Photo of Shri Gauri Shankar Temple
गौरी शंकर मंदिर में बनी हुई यज्ञशाला |
गौरी शंकर मंदिर के हनुमान मंदिर और शनि देव जी का मंदिर |
गौरी शंकर मंदिर का मुख्य मंदिर |
शंकर जी का मुख्य मंदिर |
यह लेख अगर आपको अच्छा लगा हो, तो आप इसे अपने दोस्तों और फैमिली वालों के साथ शेयर जरूर करें। ताकि उन्हें दमोह के हटा तहसील के गौरी शंकर मंदिर के बारे में जानकारी मिल सके। धन्यवाद
Please do not enter any spam link in comment box