खुजराहो का प्रतापेश्वर मंदिर - Pratapeshwar Mandir Khajuraho
प्रतापेश्वर मंदिर खुजराहो का एक प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर पश्चिमी मंदिर समूह में स्थित है। यह मंदिर शिव भगवान जी को समर्पित है। इस मंदिर के गर्भ गृह में शिव भगवान जी का शिवलिंग एवं नंदी भगवान की प्रतिमा देखने के लिए मिलती है। शिव भगवान जी का शिवलिंग मंदिर में काले रंग का विराजमान है। नंदी भगवान की प्रतिमा पत्थर की है। इस मंदिर में आपको मूर्तिकला देखने के लिए नहीं मिलती है। इस मंदिर में आपको थोड़ी बहुत चंदेल राजवंश की डिजाइन देखने के लिए मिल जाएगी।
खजुराहो के प्रतापेश्वर मंदिर का निर्माण किसने कराया - Who built the Pratapeshwar temple Khajuraho
प्रतापेश्वर मंदिर का निर्माण तत्कालीन छतरपुर के राजा प्रताप सिंह के द्वारा करवाया गया था। यह मंदिर सन 1784 से 1854 के दौरान बनाया गया है। इस मंदिर का निर्माण राजा प्रताप सिंह के द्वारा हुआ था। इसलिए इस मंदिर का नाम प्रतापेश्वर मंदिर पड़ा। यह मंदिर मध्ययुगीन वास्तुकला का अंतिम चरण का उदाहरण है, जिसमें चंदेल काल के कुछ अंश देखे जा सकते हैं।
खजुराहो के प्रतापेश्वर मंदिर की वास्तुकला - Architecture of Pratapeshwar Temple Khajuraho
प्रतापेश्वर मंदिर में आपको मंडप, सभा मंडप तथा गर्भ ग्रह देखने के लिए मिलता है। गर्भगृह में जिलहरी में शिव भगवान जी विराजमान है। मंडप सभागृह तथा गर्भ ग्रह के शिखर की संरचना भिन्न-भिन्न है। मंडप का शिखर गुंबदाकार है, जिसमें सामने की ओर दो अन्य छोटे-छोटे गुंबद का प्रावधान है। सभा मंडप का शिखर पिरामिड नुमा है, जिसमें सबसे ऊपर आमलक व कलश बने हुए है। गर्भ ग्रह का शिखर नागर शैली मैं शंकु आकृति का है, जिसमें आमलक व कलश का प्रावधान है। यह शिखर एवं अन्य छोटे शिखर से घिरा हुआ है।
खजुराहो के प्रतापेश्वर मंदिर के दर्शन - Visit to Pratapeshwar Temple Khajuraho
खजुराहो का प्रतापेश्वर मंदिर पश्चिमी मंदिर समूह में स्थित है। यह मंदिर देखने में अन्य मंदिरों से अलग है। प्रतापेश्वर मंदिर ईट और चूना से बना हुआ है। प्रतापेश्वर मंदिर विश्वनाथ मंदिर के पास में स्थित है। प्रतापेश्वर मंदिर एक ऊंचे चबूतरे पर बना हुआ है। हम लोग विश्वनाथ और नंदी मंदिर घूमने के बाद प्रतापेश्वर मंदिर गए थे। इस मंदिर के प्रवेश द्वार में आपको गुंबद देखने के लिए मिलते हैं। मंदिर तक जाने के लिए सीढ़ियां है। हम लोग मंदिर के अंदर गए। मंदिर के अंदर गर्भ गृह में शिवलिंग स्थापित था और शिवलिंग के सामने नंदी महाराज की मूर्ति विराजमान थे। नंदी महाराज की मूर्ति पत्थर की थी और सुंदर लग रही थी। यहां पर जो शिवलिंग है। वह काले रंग का है। मंदिर का गर्भ ग्रह का गुंबद बहुत ऊंचा है। बाहर से देखने में यह मंदिर बहुत ही खूबसूरत लगता है। इस मंदिर में अन्य मंदिरों की तरह नक्काशी देखने के लिए नहीं मिलती। मगर इस मंदिर में चंदेल वंश की झलक देखने के लिए मिल जाता है।
हम लोगों ने शिव भगवान जी के दर्शन किए। उसके बाद हम लोग मंदिर के बाहर आ गए। मंदिर के अंदर अब ज्यादातर आपको कबूतर देखने के लिए मिल जाते हैं। मंदिर के बाहर बहुत ही सुंदर गार्डन बना हुआ है। मंदिर का जो प्रवेश द्वार है। उसके ऊपर आपको गुंबद देखने के लिए बनते हैं, जो खूबसूरत लगते हैं, और मंदिर के प्रवेश द्वार को खूबसूरत बनाते हैं।
खजुराहो के प्रतापेश्वर मंदिर की फोटो - Photo of Pratapeshwar Temple of Khajuraho
प्रतापेश्वर मंदिर के बाहर से नजारा |
प्रतापेश्वर मंदिर खजुराहो |
प्रतापेश्वर मंदिर में विराजमान शिवलिंग |
प्रतापेश्वर मंदिर का प्रवेश द्वार |
अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो, तो आप इसे शेयर जरूर करें। धन्यवाद
Please do not enter any spam link in comment box