भारद्वाज गार्डन इलाहाबाद (प्रयागराज) - Bhardwaj Garden Allahabad (Prayagraj)
भारद्वाज पार्क इलाहाबाद (प्रयागराज) - Bhardwaj Park Allahabad (Prayagraj)
भारद्वाज गार्डन इलाहाबाद शहर में स्थित एक प्रमुख उद्यान है। इस गार्डन में आपको ऋषि भारद्वाज की बहुत सारी पेंटिंग देखने के लिए मिलती है। यहां पर आपको एक झरना भी देखने के लिए मिलता है, जिसमें शंकर जी, माता पार्वती जी, और भी देवी देवता आपको इस झरने में देखने के लिए मिलते हैं। यह झरना आर्टिफिशियल तरीके से बनाया गया है। मगर बहुत खूबसूरत लगता है। आप यहां पर आकर घूम सकते हैं। आपको बहुत अच्छा लगेगा और मेन बात यह है, कि यह गार्डन महर्षि भारद्वाज आश्रम के बाजू में ही है और मुख्य सड़क में है। तो आप यहां पर बहुत ही आसानी से पहुंच सकते हैं और यहां पर आकर घूम सकते हैं।
हम लोग महर्षि भारद्वाज आश्रम से घूम कर वापस रोड में आए, तो रोड के थोड़ा ही आगे बढ़े, तो हमें भारद्वाज गार्डन देखने के लिए मिला। भारद्वाज गार्डन में एंट्री टिकट ₹10 था। हम लोगों ने ₹10 का टिकट लिया और हम लोग अंदर गए। अंदर हमको एक आर्टिफिशियल झरना देखने के लिए मिला। इस झरने के पीछे रंगीन लाइट लगी थी, जो बहुत ही खूबसूरत लग रही थी देखने में, और रात में यह लाइट जलती होगी, तब यह झरना और भी खूबसूरत लगता होगा।
हम लोगों को फिर सीढ़ियों से ऊपर जाना था। हम लोगों ऊपर गए, तो हमें यहां पर एक लाइन से छोटे फव्वारा देखने के लिए मिला। यह फव्वारे भी बहुत खूबसूरत लग रहे थे, उसके बाद आगे बढ़ने पर हमें एक चबूतरा देखने के लिए मिला और इस चबूतरे के बीच में एक बहुत बड़ा फव्वारा बना हुआ था। यह भी बहुत खूबसूरत लग रहा था और आप इस चबूतरे से गार्डन के चारों तरफ का नजारा भी देख सकते हैं, कि गार्डन में कहां आपको क्या क्या देखने के लिए मिल जाएगा। इस चबूतरे के एक तरफ आपको झूले देखने के लिए मिलेंगे। बच्चे यहां पर आकर बहुत इंजॉय कर सकते हैं। इसके अलावा यहां पर आपको कसरत करने वाली मशीनें भी देखने के लिए मिल जाएगी। आप यहां पर कसरत भी कर सकते हैं। यहां पर एक गलियारा बना हुआ है, जिससे आप चबूतरे के दूसरे साइड बढ़ेंगे, तो आपको यहां पर बहुत ढेर सारी पेंटिंग देखने मिलेगी, जो दीवारों पर बनाई गई है। यह भारद्वाज ऋषि जी की पेंटिंग है और इन पेंटिंग में आपको जब राम जी, भारद्वाज ऋषि के आश्रम आए थे और उनके साथ निषाद जी भी थे। वह पेंटिंग आप देख सकते हैं और ऋषि भरद्वाज अपने शिष्यों को शिक्षा दे रहे हैं, उसकी पेंटिंग भी आपको यहां पर देखने के लिए मिल जाएगी। यहां पर आपको माता सीता, राम जी और लक्ष्मण जी के साथ भारद्वाज ऋषि उन्हें शिक्षा दे रहे हैं। आप उनकी पेंटिंग भी देख सकते हैं। यहां पर हिरण की भी पेंटिंग आपको देखने के लिए मिलती है।
भारद्वाज गार्डन पर एक आर्टिफिशियल झरना भी बना हुआ है, जिसमें शंकर जी की प्रतिमा विराजमान है। आप इसी गली आगे बढ़कर गार्डन घूम सकते हैं। आपको गार्डन में ऋषि भारद्वाज की 15 फीट ऊंची प्रतिमा भी देखने के लिए मिलती है। यह प्रतिमा आप गार्डन के बाहर से बहुत अच्छे से देख सकते हैं। अंदर से आपको प्रतिमा का पीछे का भाग बस देखने के लिए मिलता है। हम लोग पूरा गार्डन घूमने के बाद बाहर आए और ऋषि भारद्वाज की प्रतिमा के दर्शन किए। प्रतिमा बहुत ही खूबसूरत है और यह प्रतिमा सड़क के किनारे बनी है, जिससे सभी लोग इस प्रतिमा के दर्शन कर सकते हैं। भारद्वाज गार्डन में आकर हमें बहुत अच्छा लगा।
|
भारद्वाज ऋषि की 15 फीट ऊंची प्रतिमा |
|
भारद्वाज पार्क में बहता हुआ झरना |
|
भारद्वाज पार्क में स्थित फव्वारा |
|
भारद्वाज पार्क में स्थित बड़ा फव्वारा |
|
कसरत करते हुए लोग |
|
दीवार में की गई सुंदर पेंटिंग |
|
शंकर जी की भव्य प्रतिमा |
|
भारद्वाज पार्क का एंट्री गेट |
भारद्वाज आश्रम इलाहाबाद
इलाहाबाद संग्रहालय
अल्फ्रेड पार्क इलाहाबाद
प्रयागराज का किला
Please do not enter any spam link in comment box