54 फीट ऊंचे हनुमान जी का मंदिर झूसी इलाहाबाद (प्रयागराज) - 54 feet high Hanuman ji temple Jhusi Allahabad (Prayagraj) / इलाहाबाद यात्रा / Allahabad Tourism
54 फीट ऊंचे हनुमान जी का मंदिर इलाहाबाद का एक प्रसिद्ध मंदिर है। आप इलाहाबाद के झूसी एरिया में घूमने के लिए आते हैं, तो आपको यहां पर बहुत सारे मंदिर देखने के लिए मिलते हैं। इन मंदिरों में एक मंदिर और प्रसिद्ध है, जो हनुमान जी का मंदिर है। इस मंदिर में आपको हनुमान जी की 54 फीट ऊंची प्रतिमा देखने के लिए मिलती है। यहां पर आपको 111 छोटे-छोटे शिवलिंग देखने के लिए मिलते हैं। यहां एक नर्वदेश्वर शिवलिंग स्थित है। नर्वदेश्वर शिवलिंग का मतलब है, कि यह शिवलिंग नर्मदा नदी से लाया गया होगा, क्योंकि नर्मदा नदी एक ऐसी नदी है, जिसके हर पत्थर में शिवलिंग है। इसलिए इसे नर्वदेश्वर शिवलिंग कहते हैं। यहां पर दुर्गा जी की विराट प्रतिमा आपको देखने के लिए मिल जाती है। माता सीता और राम जी की प्रतिमा भी देखने के लिए मिलती है। राधा और कृष्ण की प्रतिमा देखने के लिए मिलती है। श्री लक्ष्मी नारायण जी की भी प्रतिमा देखने के लिए मिलती है और शंकर जी पार्वती जी की भी प्रतिमा देखने के लिए मिल जाएगी। यहां पर गणेश जी की भी आपको प्रतिमा देखने के लिए मिल जाएगी। यहां पर आपको बंदर के बहुत सारे स्टेचू भी देखने के लिए मिलते हैं। यहां पर शिव भगवान जी को अलग-अलग श्रृंगार से सजाया जाता है और उनकी पूजा की जाती है।
यह हनुमान मंदिर इलाहाबाद शहर में झूसी एरिया में स्थित है। हम लोग इलाहाबाद के झूसी में समुद्र कूप को देखने के लिए गए थे। हम लोगों को इस मंदिर के बारे में भी पता चला और हम लोग फिर इस मंदिर में गए। इस मंदिर में आपको हनुमान जी की बहुत ही विशाल प्रतिमा देखने के लिए मिलती है, जो बहुत ही भव्य लगती है। यह जो मंदिर है, वह कलोनी के बीच में स्थित है। इसलिए यह मंदिर ढूंढने में आपको थोड़ी कठिनाई हो सकती है।
समुद्र कूप देखने के बाद हम लोग झूसी एरिया में गंगा नदी के किनारे घूमते हुए आगे बढ़े। यहां पर एक फुलकी वाले का ठेला लगा था। हम लोगों ने यहां से फुल्की खाया और फुलकी वाले से इस मंदिर के पता पूछा। फुलकी वाले ने हम लोगों को बताया कि आप सीधा चल आ जाइए। आपको वहां मंदिर देखने के लिए मिल जाएगा। हम लोग वहां से आगे बढ़कर सीधा आए। यह मंदिर कॉलोनी के बीच में बना हुआ है। इसलिए आपको इस मंदिर तक पहुंचने के लिए लोगों से इसका पता पूछना पड़ेगा। हम लोग जब मंदिर पहुंचे, तो मंदिर में ज्यादा भीड़ नहीं थी और हम लोगों ने हनुमान जी के दर्शन किए और यहां पर आपको शिवलिंग के भी दर्शन करने के लिए मिलते हैं। यहां पर बहुत ढेर सारे शिवलिंग रखे हुए हैं। यहां पर 111 शिवलिंग आपको देखने के लिए मिलेंगे। हर शिवलिंग अलग अलग है और यहां पर कुछ पंडित जी भी थे, जो यहां पर पूजा करने की तैयारी कर रहे थे, क्योंकि हम लोग शाम को यहां गए थे, तो शाम को यहां पर पूजा की तैयारी हो रही थी। आप भी यहां पर जाकर घूम सकते हैं। आपको भी यहां पर आकर बहुत अच्छा लगेगा।
Please do not enter any spam link in comment box