हनुमान मंदिर इलाहाबाद - प्राचीन श्री हनुमान गुफा इलाहाबाद
Hanuman Temple Allahabad - Ancient Sri Hanuman Cave Allahabad
प्राचीन श्री हनुमान गुफा इलाहाबाद में प्रसिद्ध मंदिर है और यह मंदिर इलाहाबाद में गंगा नदी के दूसरी तरफ झूसी में स्थित है। यहां पर आपको एक गुफा देखने के लिए मिलती है। आपको यहां पर हनुमान जी के दर्शन करने मिलते हैं। यह मंदिर एक ऊंचे टीले पर स्थित है और टीले पर चढ़ने के लिए सीढ़ियां चढ़ने पड़ती है, और जो यहां पर सीढ़ियां है। वह इतनी पुरानी है और इतनी पतली है, कि चढ़ने में बहुत डर लगता है और बिलकुल खड़ी सीढ़ियां है, तो डर लगेगा ही।
प्राचीन श्री हनुमान गुफा मंदिर पहुंचकर बहुत अच्छा लगता है। यहां पर आप मंदिर में प्रवेश करते हैं, तो आपको एक बड़ा सा आंगन देखने के लिए मिलता है और इसके साथ ही यहां पर एक चबूतरे में शिवलिंग भी विराजमान है। आप उनके दर्शन कर सकते हैं। यहां पर एक संत की मूर्ति रखी रही। आप उनके भी दर्शन कर सकते हैं और आगे साइड छोटा सा गार्डन बना हुआ है, जहां पर फूलों के प्लांट लगे हुए हैं। यहां पर आपको एक कुआं भी देखने के लिए मिलता है।
आप हनुमान जी के दर्शन के लिए सीढ़ियों से नीचे जाते हैं और नीचे जाकर आपको हनुमान जी के दर्शन करने के लिए मिलते हैं। इसके अलावा यहां पर छोटी-छोटी गुफाएं भी हैं और कहा जाता है कि वहां पर शायद भगवान जी की स्थापना करनी होगी, मगर स्थापना नहीं करें। इसलिए उन जगह को खाली छोड़ दिए हैं। मगर लोग इनको बहुत उत्साह पूर्वक देखते हैं, और इनको देखने के लिए बहुत एक्साइटेड रहते हैं। यहां पर जब हम लोग गए थे, तब बहुत सारे लोग गुफाओं को देख रहे थे। लोग अपने मोबाइल का टॉर्च जलाकर इन गुफाओं के अंदर देख रहे थे, कि इन गुफाओं में क्या है। मगर मुझे यह लगता है, कि यहां पर शायद भगवान जी की स्थापना करनी होगी, इसलिए इस तरह का बनाया गया है और यह जो गुफाएं हैं। यह चट्टान में बनी हुई है। इसलिए लोगों को और आश्चर्यजनक लगता है। यहां पर हनुमान जी की मूर्ति आपको देखने के लिए मिलती है। हनुमान जी की मूर्ति के आप दर्शन कर सकते हैं। बहुत ही भव्य मूर्ति है और देखने में बहुत खूबसूरत लगती है। उसके बाद सीढ़ियों से हम लोग ऊपर आ गए। ऊपर बैठने के लिए आपको सीमेंट का एक कुर्सियां बनी हुई है, जिसमें आप बैठ सकते हैं।
हनुमान मंदिर इलाहाबाद की फोटो
Photo of Hanuman temple Allahabad
हनुमान मंदिर में विराजमान शिवलिंग |
संगम का अद्भुत दृश्य |
हनुमान मंदिर में विराजमान संत की प्रतिमा |
मंदिर में विराजमान हनुमान जी की अद्भुत मूर्ति |
माघ मेले में बना अस्थाई पुल |
हनुमान मंदिर का प्रवेश द्वार |
हम लोग यहां पर शाम के समय गए थे, तो शाम के समय यहां पर सूर्यास्त का दृश्य दिख रहा था और सूरज लाल रंग का दिख रहा था, जो देखने में बहुत ही अद्भुत लग रहा था। यहां से आपको पूरा जो संगम का दृश्य रहता है। वह देखने के लिए मिलता है और गंगा जी का भी खूबसूरत दृश्य आपको देखने के लिए मिलता है। तो यहां पर मेरे हिसाब से हम लोगों का जाना बहुत अच्छा रहा, क्योंकि यहां पर हम लोग को बहुत अच्छा लगा। आप भी इस जगह पर जाकर पूरे गंगा जी का दृश्य देख सकते हैं और आपको भी बहुत अच्छा लगेगा।
हनुमत निकेतन मंदिर इलाहाबाद (प्रयागराज)
पुराना नैनी पुल प्रयागराज उत्तर प्रदेश
Please do not enter any spam link in comment box