श्री पदम प्रभु जैन श्वेतांबर मंदिर कौशांबी - Jain shwetambar mandir Kaushambi / Kaushambi tourism / कौशाम्बी पर्यटन
श्री पदम प्रभु जैन श्वेतांबर मंदिर कौशांबी में स्थित एक सुंदर मंदिर है। यह मंदिर पूरी तरह सफेद मार्बल से बना हुआ है और आपको इस मंदिर में खूबसूरत नक्काशी देखने के लिए मिलेगी, जो सफेद मार्बल पर की गई है। यह मंदिर कौशांबी नगर में मुख्य सड़क पर ही बना है। आप इस मंदिर में बहुत ही आसानी से पहुंच सकते हैं। यह मंदिर कौशांबी थाने से करीब 300 से 400 मीटर दूर होगा। आप अगर बस से आते हैं, तो बस से इस मंदिर में डायरेक्ट पहुंच सकते है।
हम लोग भी इस मंदिर में घूमने के लिए गए थे। हम लोग जब बस से आ रहे थे। तब इस मंदिर को हम लोगों ने देखा था। यह मंदिर सड़क के बाजू में ही स्थित है और हम लोग कौशांबी थाने से पैदल ही इस मंदिर में गए थे। इस मंदिर के प्रवेश द्वार में भी खूबसूरत नक्काशी की गई है। खूबसूरत मूर्तियां को पत्थर पर उकेरा गया है। अंदर जाकर आप देखेंगे, तो यह मंदिर पूरा संगमरमर से बना हुआ है। पूरे मंदिर में नक्काशी की गई है। मंदिर की दीवारों, प्रवेश द्वार, स्तंभों में भी खूबसूरत नक्काशी की गई है। जब हम लोग मंदिर गए थे। तब मंदिर खुला नहीं था। मंदिर खुलने और बंद होने का अलग-अलग समय रहता है। आप जाकर इस मंदिर में घूम सकते हैं। मंदिर की छत में भी नक्काशी की गई है। मंदिर की छत पर आपको अलग-अलग प्रकार की नक्काशी देखने के लिए मिलती हैं। इस मंदिर में आपको पंच स्तरीय मॉडल संरचना देखने के लिए मिलती है, जिसमें आपको गर्वग्रह, मंडप, अर्ध मंडप देखने के लिए मिल जाएगा। मंदिर में जो स्तंभ है, उसमें भी आपको नक्काशी देखने के लिए मिलती है। स्तंभों में ऊपर से नीचे तक नक्काशी की गई है। मंदिरों की दीवारों पर खूबसूरत मूर्तियां बनाई गई है, बहुत ही बारीक कारीगरी की गई है। आप यहां पर आकर इस मंदिर की भव्यता को देख सकते हैं।
इस मंदिर के अंदर आपको श्री पदम प्रभु जी की भव्य मूर्ति देखने के लिए मिल जाएगी। मंदिर के अंदर आपको संगमरमर की बहुत सारी नक्काशी में देखने के मिल जाएगी। हम लोग मंदिर के अंदर नहीं जा सकते थे। अगर आप यहां पर सुबह और शाम के समय जाएंगे, तो आपको मंदिर यहां पर जरूर खुले हुए मिल जाएंगे, क्योंकि सुबह और शाम के समय यहां पर आरती होती है।
इस जैन मंदिर के बाजू में एक और मंदिर था, जो लाल पत्थरों से बना हुआ था और बहुत ही खूबसूरत लग रहा था। इस मंदिर में काम चल रहा था। इस मंदिर में भी बहुत ही खूबसूरत कारीगरी की गई थी। आप यहां पर जाकर इस मंदिर की भव्यता को देख सकते हैं।
जैन श्वेतांबर मंदिर कौशांबी की फोटो
Photo of Jain Shwetambar Temple Kaushambi
यह लेख अगर आपको पसंद आया हो, तो आप इसे अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। ताकि उन्हें भी कौशांबी के जैन श्वेतांबर मंदिर के बारे में जानकारी मिल सके।
Please do not enter any spam link in comment box