Roopnath Dham
रूपनाथ धाम
रूपनाथ धाम (Roopnath Dham) एक ऐसी जगह है जहां पर आपको एक साथ कई तीर्थ स्थल के दर्शन करने मिल जाते है, यहां पर आपको शिव भगवान का एक प्राचीन मंदिर एवं गुफा, शिव पार्वती, सीताराम, और राधा कृष्णा का मंदिर, एक छोटा बांध, प्राचीन कुंड, समा्रट अशोक का शिलालेख, उची उची विशाल चटटानें, एक बडा तालाब, शिव भगवान की एक अदुभ्त प्रतिमा जो आपको और कही देखनें नहीं मिलेगी। आपको एक साथ एक ही जगह पर इन सभी के दर्शन करने मिल जाते है। यह जगह धार्मिक होने के साथ साथ प्राकृतिक खूबसूरती से भी भरी हुई है।
Roopnath Dham, Katni |
रूपनाथ धाम का प्राकृतिक सौदर्य
रूपनाथ धाम (Roopnath Dham) मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल में से एक है। यह जगह बहुत सुंदर और शांत है। यह जगह पूरी तरह से प्राकृतिक है। यहां पर आपको तीन कुंड देखने मिलेगें, जिन्हें राम कुंड, सीता कुंड एवं लक्ष्मण कुंड के नाम से जाना जाता है। यहां तीनों कुंड एक दूसरे के उपर बने हुए है। सबसे निचले कुंड को लक्ष्मण कुंड, बीच वाले कुंड को सीता कुण्ड एवं सबसे उपर वाले कुंड को राम कुंड के नाम से जाना जाता है। इन कुण्ड की विशेषता यह कि इन कुण्डों में 12 महीनों स्वचछ पानी भर रहता है। अगर आप बरसात के मौसम में आते है तो आपको यहां पर झरना भी देखने मिल जाएगा। यहां पर बडी बडी चटटानें है जिनके उपर से यहां झरना बहता है। झरनें का पानी कुंड में आता है। इस झरने का नजारा बहुत अच्छा होता है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यहां पर आपको एक विशाल तालाब भी देखने मिलेगा। जिसमें बहुत से लोगों आपको नहाते हुए दिख जाते है। यहां पर पुराने समय का एक कुॅआ भी बना हुआ है। रूपनाथ धाम मंदिर के उपर जो चटटानें है आप वहां पर भी जा सकते है। वहां पर आपको एक बांध भी देखने मिलेगा। यहां बांध गर्मी में सूख जाता है मगर बरसात में इस बांध का व्यू बहुत ज्यादा मनोरम होता है। यह बांध पानी से लबालब भर जाता है, आपको दूर दूर तक नीला पानी देखने मिलता है बरसात के समय में । यहां पर जो चटटाने है उनका का व्यू भी बहुत खूबसूरत है, यहां पर बडी बडी चटटानें है जिसमें आपको फोटोग्राफी करने में मजा आयेगी।
Roopnath Dham, Katni |
Roopnath Dham, Katni |
रूपनाथ धाम का धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व
रूपनाथ धाम (Roopnath Dham) धार्मिक एवं ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण जगह है। इस स्थल पर आपको शिव भगवान का प्राचीन मंदिर देखने मिलेगा, जिसमें से एक गुफा निकलती है, इस गुफा के बारें में लोगों का मनना है कि इस गुफा से भगवान शिव जी भस्मासुर से बचने के लिए छुप थे। इस गुफा के बारे में यह भी कहा जाता है कि यहां गुफा रूपधाम से दमोह जिलें में स्थित बंदकपुर तक जाती है। भगवान शिव प्राचीन समय में इस गुफा के माध्यम से बंदकपुर में जाकर निकले थे, बंदकपुर का शिव मंदिर भी बहुत प्रसिध्द है। इस स्थल के बारे में लोग का कहने यह भी है कि इस स्थल पर भगवान भोलेनाथ की बारात ठहरी हुई थी । बारतियों की प्यास बुझाने के लिए यह पर तीन कुंडों का निर्माण किया गया, यह तीन कुंड राम कुंड, सीता कुंड एवं लक्ष्मण कुंड के नाम से जाने जाते है। इन कुण्डों में साल भर साफ पानी उपलब्ध रहता है। इस स्थान पर शिव एवं पार्वती का मंदिर भी स्थित है जो बहुत खूबसूरत है। इस स्थल पर भगवान शिव और माता पार्वती कई दिनों तक ठहरे थे। इसलिए इस जगह को रूपनाथ धाम (Roopnath Dham) कहते है। यह लोगों की आस्था का मुख्य केन्द्र है। रूपनाथ धाम (Roopnath Dham) में शिव भगवान का पंचलिंगी प्रतिमा भी आपको देखने मिल जाएगी। यह प्रतिमा एक अनोखी प्रतिमा है जो आपको यही पर देखने मिलेगी और कहीं और यह प्रतिमा उपलब्ध नहीं है। यह प्रतिमा एक पत्थर पर बनी हुई है। इस स्थान पर एक तीन मंजिल की इमारत है। इस इमारत में भगवान शिव और पार्वती जी का मंदिर, राधा कृष्ण जी का मंदिर और श्री राम और सीता जी का मंदिर है। इस स्थान पर समा्रट अशोक का शिलालेख पाया गया है, जो पत्थर पर एक अनोखी लिपि से उकेरा गया है। आपको यह शिलालेख हिन्दी उच्चारण में भी देखने मिलेगा।
रूपनाथ धाम (Roopnath Dham) पर 14 जनवरी से एक सप्ताह का मेला लगता है। यह मेला लोगों के आकर्षण का केन्द्र है, जिसमें दूर दूर के लोग आते है। यहां पर श्रावण सोमवार को लोग भगवान शिव के दर्शन करने आते है। रूपनाथ धाम जबलपुर एवं कटनी के लोगों के लिए घूमने वाली एक अच्छी जगह है। यह एक अच्छा पिकनिक स्थल है। आप यहां पर अपने दोस्तों और परिवार के साथ आ सकते है। आपको यहां पर बहुत खूबसूरत व्यू देखने मिलेगा। यहां आकर बहुत शांत मिलती है। रूपनाथ धाम प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर एक जगह है।
Roopnath Dham, Katni |
रूपनाथ धाम की स्थिाति एवं पहुॅचने का मार्ग
रूपनाथ धाम (Roopnath Dham) कटनी जिलें में स्थित है। कटनी जिला मध्यप्रदेश का एक जिला है। यह स्थान कटनी जिले से लगभग 60 किमी की दूरी पर स्थित होगा। रूपनाथ धाम कटनी जिलें की बहोरीबंद तहसील से 4 या 5 किलोमीटर दूर पर है। रूपनाथ धाम सिहोरा नगर से लगभग 27 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह तीर्थस्थल जबलपुर जिले से लगभग 70 किमी की दूरी पर होगा। आप इस तीर्थस्थल पर अपने वाहन से जा सकते है। आप इस जगह पर अगर जबलपुर से जाते है तो आप कटाव धाम होते हुए जा सकते है या आप चाहे तो सिहोरा रोड से होते हुए जा सकते है। अगर आप कटनी से आते है तो सलीमानाबाद होते हुए आ सकते है। आप इस जगह बस के द्वारा पहुॅच सकते है बस आपको समय का ध्यान रखना होगा। अगर आप अपने वाहन से सिहोरा रोड आते है तो आपको तहसील बहोरीबंद से रूपनाथ धाम तक रोड खराब मिलेगी। मगर आप इस रास्ते से आते है तो आपको खूबसूरत पहाड देखने मिलते है जो मनमोहक व्यू प्रदान करते है। आप यहां पर जबलपुर से कटाव धाम वाली रोड आते है तो आपको कटाव धाम से रूपनाथ धाम (Roopnath Dham) तक पहाड की श्रृंखला देखने मिलती है, आपको पहाड कटाव धाम से रूपनाथ धाम तक जाते है। इन पहाड के बाजू से ही रूपनाथ तक जाने के लिए रोड गई है। रोड से पहाडों का व्यू भी बहुत बढिया होता है। आपको यहां पर शायद नया जानवर देखने मिल जाए हम लोगों को यह पर बडी वाली छिपकली देखने मिल थी।
Roopnath Dham, Katni |
रूपनाथ धाम के आकर्षण
- यहां पर तीन कुंड स्थित है जिनके नाम राम कुंड, सीता कुंड और लक्ष्मण कुंड है।
- रूपनाथ धाम में आपको सम्राट अशोक का प्राचीन शिलालेख देखने मिल जाएगी।
- यहां पर एक विशाल तालाब है।
- इस स्थल पर भगवान शिव का प्राचीन मंदिर और गुफा है।
- रूपनाथ धाम में आपको बरसात के समय एक खूबसूरत झरना देखने मिलेगा, जो बहुत खूबसूरत होता है।
- इस स्थल पर आपको एक बांध देखने मिलेगा।
- यहां पर आप उची उची चटटानें भी देख सकते है जिनका व्यू बहुत बढिया होता है।
- यहां पर 14 जनवरी को मेले का आयोजन होता है, जहां पर दूर दूर से लोग आते है।
- यहां पर आपको शिव भगवान की अनोखी प्रतिमा देखने मिलेगी जो कहीं भी उपलब्ध नहीं है। यहां पर शिव भगवान की पंचलिंगी प्रतिमा है।
Please do not enter any spam link in comment box