Najara View Point, Damoh, Madhya Pradesh
नाजारा व्यू पांइट, दमोह, मध्यप्रदेश
Najara View Point, Damoh (नाजारा व्यू पांइट, दमोह, मध्यप्रदेश)
नाजारा व्यू पांइट दमोह शहर की खूबसूरत जगह है इस स्थल से खडे होकर आप पूरे जबेरा तहसील का और रानी दुर्गावती वन्य जीव अभ्यारण्य का खूबसूरत व्यू देख सकते है। अगर आपको प्राकृतिक सुंदरता को देखने का शौक है तो यह जगह आप के लिए बनाया है भगवान ने। आप इस जगह को छोटा कश्मीर भी कहा सकते है जो बहुत खूबसूरत है।
Nazara view point, Damoh |
नाजारा व्यू पांइट दमोह शहर के जबेरा तहसील के सिंग्रामपुर गांव के पास ही में स्थित है। आपको यह पर आने के लिए जबलपुर दमोह हाईवे रोड से आना होगा। यह तक आने के लिए आपको रास्ता अच्छा मिलेगा। आप सिंग्रामपुर पहुॅच कर रानी दुर्गावती अभ्यारण्य के अंदर भैसाघाट वाले रोड से इस जगह तक आ सकते है। भैसाघाट के उपर आपको वन विभाग का कार्यालय मिल जाएगा जहां पर आपको पहले पर्ची कटानी पडती है फिर आप रानी दुर्गावती अभ्यारण्य में जितने भी जगह है घूम सकते है। यह पर्ची स्कूटी के लिए 60 रू की होती है। आपको वन विभाग कार्यालय से नजारा व्यू पांइट जाने के लिए 6 से 7 किमी की गाडी चलाकर जाना होता है। यह रास्ता पूरा कच्चा होता है मगर आपकी गाडी आराम से चली जाएगी। यह पर 4 व्हीलर भी आराम से चली जाती है। यह पूरा रास्ता जंगल का है। आपको यह पर चारों तरफ हरे भरे पेड पौधे देखने मिल जाएगा।
Nazara view point, Damoh |
आप इस जगह पर जब पहुॅच जाते है। यह पर पहाडी के छोरे में एक टाॅवर बना है जहां से खडे होकर आप यहां का सुंदर नजारे के आंनद ले सकते है। आपके सामने बहुत ज्यादा मन को रोमाचित करना वाला दृश्य होता है। यह पर प्राकृतिक सुंदरता देखने मिलती है। चारों तरफ की वदियों को देखकर ऐसा लगता है कि आप जम्मू कश्मीर आ गये हो। यह पर हवाओं के थपेडे आपको पडते रहते है जो बहुत ज्यादा अच्छे लगते है। आप अगर फोटोग्राफी करना चाहते है तो उसके लिए बहुत अच्छी जगह है।
Nazara view point, Damoh |
अगर आप यह पर बरसात के समय आते है तो आपको ऐसा लगेगा कि आप जन्नत आ गये है चारों तरफ हरियाली होती है और आपको लगता है कि आप बादल के बहुत करीब है। यह से रानी दुर्गावती अभ्यारण्य का बहुत खूबसूरत नजारा दिखता है, इस जगह से सूर्यास्त का नजारा बहुत अच्छा होता है।
Nazara view point, Damoh |
इस स्थल तक पहुॅचने के लिए चलाना नहीं पडता है आपकी गाडी नजारा व्यू पांइट तक चली जाती है। हमारा यह पर बहुत अच्छा अनुभव रहा है यह पर कुछ लोगों पिकनिक मना रहे थे उन लोग चूल्हे में खाना पीना बना रहे। आप यह पर आकर बहुत ज्यादा आंनद ले सकते है।
कुछ टिप्स आपके लिए आप
1. अपने लिए खाने एवं पीने का पानी स्वयं लाये क्योकि यहां पर आपको शाॅप नहीं मिलेगी।
2. इस जगह मे आप आसानी से पहुॅच सकते है आप बच्चे या बूढे व्यक्ति भी आ सकते है। क्योकि यह पर पूरा सफर आपका गाडी में होता है।
3. यहां पर जो टाॅवर बना है उसके उपर चढाकर फोटो न खीचये।
4. दर्शनीय स्थलों में गंदगी न करें। आप पाॅलीथिन या पानी की बोतल लेकर आते है उसे डस्टबिन में डाले।
5. यह पर आप पिकनिक मानने आ सकते है आप अपने फैमिली और फेडस या कपल्स भी आ सकते है। अच्छी जगह है।
6. यह पर सिक्योरिटी गार्ड नहीं होता है इसलिए आप अपनी सुरक्षा जरूर ध्यान दे।
7. यह पर आपको किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं मिलेगी न ही शाॅप है और न ही बाॅथरूम
8. यह बहुत ज्यादा खूबसूरत जगह है इसका खूबसूरती का आंनद ले।
कुछ टिप्स आपके लिए आप
1. अपने लिए खाने एवं पीने का पानी स्वयं लाये क्योकि यहां पर आपको शाॅप नहीं मिलेगी।
2. इस जगह मे आप आसानी से पहुॅच सकते है आप बच्चे या बूढे व्यक्ति भी आ सकते है। क्योकि यह पर पूरा सफर आपका गाडी में होता है।
3. यहां पर जो टाॅवर बना है उसके उपर चढाकर फोटो न खीचये।
4. दर्शनीय स्थलों में गंदगी न करें। आप पाॅलीथिन या पानी की बोतल लेकर आते है उसे डस्टबिन में डाले।
5. यह पर आप पिकनिक मानने आ सकते है आप अपने फैमिली और फेडस या कपल्स भी आ सकते है। अच्छी जगह है।
6. यह पर सिक्योरिटी गार्ड नहीं होता है इसलिए आप अपनी सुरक्षा जरूर ध्यान दे।
7. यह पर आपको किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं मिलेगी न ही शाॅप है और न ही बाॅथरूम
8. यह बहुत ज्यादा खूबसूरत जगह है इसका खूबसूरती का आंनद ले।
Ji hm bhi gye h
जवाब देंहटाएंPlease do not enter any spam link in comment box