शिवधाम डमरू घाटी मंदिर गडरवारा नरसिंहपुर - Shiv Dham Damru Ghati Gadarwara Narsinghpur
डमरू घाटी नरसिंहपुर शहर में स्थित एक धार्मिक स्थल है। यह मंदिर शिव भगवान जी को समर्पित है। यहां पर शिव भगवान जी की एक बहुत बड़ी प्रतिमा देखने के लिए मिलती है। प्रतिमा के सामने नंदी भगवान जी की मूर्ति विराजमान है। यहां पर शिव भगवान जी के शिवलिंग के आकार का एक शिवालय बनाया गया है। इस शिवालय के अंदर शिवलिंग विराजमान है। यह जगह बहुत सुंदर है। यह जगह नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में स्थित है। यह जगह मुख्य हाईवे सड़क पर स्थित है। इसलिए हाईवे सड़क से यह जगह देखने के लिए मिल जाती है।
डमरू घाटी पिपरिया नरसिंहपुर हाईवे सड़क में स्थित है। हम लोग हाईवे सड़क से गुजर रहे थे। तब हम लोग को यह मंदिर देखने के लिए मिला। हम लोग इस मंदिर की तरफ चल दिए। यह मंदिर मुख्य सड़क से करीब 1 किलोमीटर दूर होगा। मंदिर के बाहर पार्किंग के लिए जगह है। मगर यहां पर पार्किंग के चार्जेस लग रहे थे। हम लोग गाड़ी पार्किंग में खड़ी करके, मंदिर के बाहर चप्पल स्टैंड में अपनी चप्पल उतारे। उसके बाद हम लोग मंदिर में प्रवेश किया। मंदिर के बाहर बहुत सारी प्रसाद की दुकानें थी। हम लोगों ने यहां पर प्रसाद नहीं लिया। हम लोग मंदिर के अंदर गए।
हम लोग मंदिर के प्रवेश द्वार पर पहुंचे। मंदिर का प्रवेश द्वार सुंदर है। मंदिर के प्रवेश द्वार के सामने ही एक छोटा सा कुंड बना हुआ है। इस कुंड में श्री कृष्ण जी की बहुत ही सुंदर प्रतिमा देखने के लिए मिलती है। इस प्रतिमा में श्री कृष्ण जी मुरली बजा रहे हैं और वह कालिया सर्प के ऊपर खड़े हुए हैं। यह मूर्ति बहुत सुंदर लगती है। इस कुंड में पानी भरा हुआ है। यहां पर बहुत सारे बदक थे। यहां पर प्रसाद की एक और दुकान थी। यहां पर जो बदक थे। वह मिट्टी खा रहे थे, जो हम लोगों को बहुत अजीब लग रहा था। हम लोगों ने यहां से प्रसाद की दुकान से मुरमुरा का पैकेट खरीदा और बदक के सामने खोलकर मुरमुरा डाल दिया। बदक ने पूरे मुरमुरा खा लिया। इससे यह पता चलता है, कि इन बदक को बहुत कम खाना दिया जाता है। जिससे उनका पेट नहीं भरता है और यह यहां पर मिट्टी खाते हैं। और इस चीज से हम लोग को बहुत दुख हुआ।
हम लोग यहां पर कुछ समय बैठे रहे। मंदिर का, जो प्रवेश द्वार है। उसके ऊपर सर्प की सुंदर मूर्ति बनी हुई है और मंदिर के प्रवेश द्वार के दोनों तरफ भी मूर्तियां रखी हुई है। हम लोग मंदिर के ऊपर गए। ऊपर हमें शंकर जी की बहुत विशाल मूर्ति देखने के लिए मिली। मूर्ति के सामने नंदी भगवान जी की प्रतिमा थी। यहां पर और भी प्राचीन प्रतिमाएं विराजमान है, जो पत्थर की थी। यहां से चारों तरफ का सुंदर दृश्य देखने के लिए मिलता है। दूर-दूर तक फैले खेत और हरियाली यहां से देखने के लिए मिलती है।
हमने शिव भगवान जी की प्रतिमा के दर्शन किए। उसके बाद हम लोग आगे बढ़े, तो आगे हमें शिव भगवान जी के शिवलिंग के आकार का एक बड़ा सा मंदिर देखने के लिए मिला। इस मंदिर में ऊपर जाने के लिए सीढ़ियां बनी हुई थी और सीढ़ियां के दोनों तरफ मूर्तियां रखी हुई थी, जो बहुत सुंदर लग रही थी। हम लोग सीढ़ियों से मंदिर के पास पहुंचे। मंदिर बहुत सुंदर लग रहा था और इस मंदिर के अंदर शिव भगवान जी शिवलिंग विराजमान था। हम लोगों ने शिवलिंग के दर्शन किए। यहां पर पंडित जी भी बैठे रहते हैं। यहां पर बहुत अच्छा लगता है। शिवलिंग के दर्शन करने के बाद, हम लोग नीचे आ गया और कुछ देर प्रवेश द्वार के सामने बने जलकुंड के पास बैठे रहे और उसके बाद हम लोग बाहर आ गए। अपने आगे की यात्रा शुरू कर दी। वैसे अब हम लोग के जबलपुर जाने का समय आ गया था और हम लोग जबलपुर की ही यात्रा में थे।
डमरू घाटी का मेला - Damru Ghati ka Mela
डमरू घाटी का मेला बहुत प्रसिद्ध है। यह मेला महाशिवरात्रि के समय लगता है। यहां पर मैदान है। उसमें यह मेला लगता है। इस मेले में बहुत सारे लोग आते हैं। यहां पर तरह-तरह की दुकानें देखने के लिए मिलती हैं। डमरू घाटी का मेला में महाशिवरात्रि के समय यहां पर शिव भगवान जी के दर्शन करने के लिए आसपास के शहरों से लोग आते हैं। डमरू घाटी का मेला में आप घूमने के लिए आ सकते हैं।
शिव धाम डमरू घाटी कहां पर स्थित है - Where is Shivdham Damru Ghati located?
शिव धाम डमरू घाटी नरसिंहपुर शहर का एक धार्मिक स्थल है। यह नरसिंहपुर के गाडरवारा तहसील में स्थित है। शिव धाम डमरू घाटी पिपरिया से नरसिंहपुर जाने वाली मुख्य हाईवे सड़क में ही स्थित है। यह हाईवे सड़क से करीब 1 किलोमीटर दूर होगा। इस मंदिर में आप बाइक या कार से जा सकते हैं। यहां पर पार्किंग के लिए भी जगह है। यहां पर पार्किंग के चार्जेस देने पड़ते हैं।
गाडरवारा डमरू घाटी मंदिर की फोटो - Damru ghati ki photo
शिव भगवान जी की विशाल मूर्ति |
शिव भगवान और नंदी भगवान जी की मूर्ति |
विशाल शिवलिंग |
शिव धाम डमरू घाटी का प्रवेश द्वार |
Please do not enter any spam link in comment box