श्री लखेरा धाम मंदिर राहतगढ़ तहसील सागर जिला मध्य प्रदेश - Shri Lakhera Dham Temple Rahatgarh Tehsil Sagar District Madhya Pradesh
श्री लखेरा धाम मंदिर राहतगढ़ की एक प्रसिद्ध धार्मिक जगह है। लखेरा धाम सागर जिले की राहतगढ़ तहसील में स्थित है। लखेरा धाम हनुमान जी का मंदिर है। यहां पर हनुमान जी की बहुत ही सुंदर प्रतिमा के दर्शन करने के लिए मिलते हैं। लखेरा धाम प्रकृति की गोद में बसा हुआ है। यह मंदिर राहतगढ़ किले की पहाड़ियों पर बना हुआ है। इस मंदिर में जाने के लिए सीढ़ियां बनी हुई है। इस मंदिर से बीना नदी का बहुत ही सुंदर दृश्य देखने के लिए मिलता है। यहां पर आकर बहुत अच्छा लगता है। चारों तरफ हरियाली देखने के लिए मिलती है। यहां पर पहाड़ियां भी देखने के लिए मिलती है। यहां पर आपको राहतगढ़ किले के बुर्ज देखने के लिए मिलते हैं। इनमें से कुछ बुर्ज का आकार चौकोर है और कुछ का आकार गोलाकार है।
हम लोग श्री लखेरा धाम में राहतगढ़ किले घूमने के बाद गए थे। राहतगढ़ का किला घूमने के बाद, हम लोग नीचे आए। श्री लखेरा धाम जाने के लिए रास्ता सीधा जाता है। यह रास्ता पक्का बन गया है, तो यहां पर जाने पर कोई दिक्कत नहीं होती है। लखेरा धाम जाने वाली सड़क में हमें बीना नदी पर इंटकवेल देखने के लिए मिला। इंटकवेल से पानी खींचा जाता है और राहतगढ़ के पूरे क्षेत्र को सप्लाई किया जाता है। लखेरा धाम जाने वाले रास्ते में हमें किले का कुछ भाग भी देखने के लिए मिला। यहां पर हमें बुर्ज देखने के लिए मिले। बुर्ज का आकार मैंने बता चुका है, कि किसी का आकार गोल था और किसी का आकार चौकोर था। यहां पर हमें किले की दीवार भी देखने मिली है।
हम लोग सीधा रास्ता चलते गए। यह हमें बीना नदी का सुंदर दृश्य देखने के लिए मिला। यहां पर बीना नदी बहुत गहरी थी और नदी के दोनों तरफ सुंदर चट्टाने थी। यहां के लोकल लोग बीना नदी के नीचे उतर कर नहा रहे थे, जो खतरनाक हो सकता है। मगर हमारे देश के लोग, तो खतरों के खिलाड़ी हैं। तो क्या कर सकते हैं। लखेरा धाम राहतगढ़ किले से एक या डेढ़ किलोमीटर आगे गए होंगे, तो हम लोगों को लखेरा धाम मंदिर देखने के लिए मिला। हम लोग नीचे ही गाड़ी खड़ी कर दी है। यह मंदिर ऊंचाई पर बना हुआ है और इस जगह से बीना नदी का दृश्य भी बहुत सुंदर लगता है। यहां पर बीना नदी चट्टान हैं और चट्टानों से बहता हुआ बीना नदी का पानी कल कल आवाज करता है। इसकी आवाज कानों को बहुत आनंद देती है। यहां पर आप मंदिर के ऊपर चढ़कर सामने के दृश्य को देख सकते हैं, जो बहुत ही सुंदर दिखता है। बीना नदी का दृश्य, चट्टानों का दृश्य, पहाड़ियों का दृश्य और चारों तरफ हरियाली बहुत ही मनोरम रहता है।
श्री लखेरा धाम कहां स्थित है - Where is Sri Lakhera Dham situated?
श्री लखेरा धाम सागर जिले की राहतगढ़ तहसील में स्थित है। लखेरा धाम राहतगढ़ तहसील में बीना नदी के किनारे बना हुआ है। यह मंदिर पहाड़ी पर बना हुआ है। इस मंदिर तक जाने के लिए पक्की सड़क बनी हुई है। आप इस मंदिर तक कार से या बाइक से आराम से जा सकते हैं।
श्री लखेरा धाम की फोटो - Photos of Shri Lakhera Dham
लखेरा धाम मंदिर |
बीना नदी में बना हुआ इंटक वेल |
फूलनाथ स्वामी मंदिर, सागर जिला
चकरा घाट, सागर जिला, मध्य प्रदेश
Please do not enter any spam link in comment box