गौरैया माता मंदिर मऊ सहानिया छतरपुर - Gauraiya Mata Temple Mau Sahania Chhatarpur
गौरैया माता मंदिर छतरपुर का एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। यह मंदिर बहुत सुंदर है। यह मंदिर एक ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ है। यह मंदिर छतरपुर के मऊ सहानिया में स्थित है। इस मंदिर में जाने के लिए सीढ़ियां हैं। यह मंदिर बहुत ऊंचाई में स्थित है, तो मंदिर में सीढ़ियों में बीच-बीच में ठहरने के लिए चेयर और शेड भी लगाया गया है, ताकि आप चढ़ते चढ़ते थक जाए, तो इनमें बैठ सके। गौरैया माता मंदिर में गौरैया माता की बहुत ही सुंदर प्रतिमा देखने के लिए मिलती है। इस मंदिर से आपको चारों तरफ का सुंदर दृश्य भी देखने के लिए मिलेगा। यह जगह उचाई में स्थित है। इसलिए यहां से मऊ सहानिया के बहुत दूर-दूर का दृश्य देखने के लिए मिल जाता है।
हम लोग गौरैया माता मंदिर अप्रैल के महीने में गए थे। हम लोग इस मंदिर में अपनी स्कूटी से गए थे। इस मंदिर तक जाने के लिए बहुत अच्छी सड़क मिलती है और यह मंदिर धुबेला झील के किनारे बना हुआ है। आप यहां पर धुबेला झील का सुंदर दृश्य देख सकते हैं। धुबेला झील के पास एक सुंदर बैठने के लिए जगह भी बनी हुई है। गौरैया माता का मंदिर एक ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ है। इस मंदिर तक जाने के लिए सीढ़ियां बनी हुई है। इन सीढ़ियों से आप मंदिर में पहुंच सकते हैं। आप अपनी गाड़ी या कार मंदिर की सीढ़ियां के पास रोड के किनारे ही पार्क कर सकते हैं। उसके बाद आप सीढ़ियों के से मंदिर में जा सकते हैं। यह मंदिर ऊंचाई पर बना हुआ है। इसलिए सीढ़ियां चढ़ते चढ़ते आप थक भी जाएंगे। मंदिर की सीढ़ियों के पास बैठने के लिए भी अच्छी व्यवस्था बनाई गई है, ताकि अगर आप थकते हैं, तो बैठ जाए। वैसे मंदिर में गर्मी के समय जाना बहुत ही थकान भरा रहता है। आप अगर यहां पर बरसात और ठंड के समय जाएंगे, तो यह अच्छा रहेगा। आप गौरैया माता मंदिर में घूमने के लिए जाते हैं, तो अपने साथ पानी की बोतल जरूर लेकर जाएं, क्योंकि यहां पर पानी नहीं है।
गौरैया माता मंदिर में आने का सबसे अच्छा मौसम बरसात का होता है। इस मौसम में इस पहाड़ी में चारों तरफ आपको हरियाली देखने के लिए मिलती है। इस हरियाली भरे माहौल में आने में बहुत मजा आता है और आप गौरैया माता मंदिर से चारों तरफ के दृश्य को देख सकते हैं, तो आपको हरियाली ही देखने के लिए मिलेगी। इस पहाड़ी में आपको और भी प्राचीन भवन देखने के लिए मिल जाते हैं। आप इन भवन में भी जाकर देख सकते हैं।
64 योगिनी मंदिर मऊ सहानिया छतरपुर
बिहारी जू मंदिर मऊ सहानिया छतरपुर
महाराजा हृदय शाह का महल छतरपुर
Please do not enter any spam link in comment box