अनूपपुर जिले के दर्शनीय स्थल - Places to visit in Anuppur / Picnic spot Anuppur
अनूपपुर में घूमने की जगह
Anuppur mein ghumne ki jagah
अमरकंटक - Amarkantak
अमरकंटक अनूपपुर जिले का सबसे प्रमुख स्थल है। अमरकंटक में घूमने के लिए बहुत सारी जगह है। अमरकंटक में अगर आप घूमने के लिए आएंगे, तो यहां पर आपको 2 दिन घूमने के लिए लग जाएगा। यहां पर आपको प्राकृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक जगह देखने के लिए मिलती है। अमरकंटक चारों तरफ से प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ है। चारों तरफ खूबसूरत जंगल, पेड़ पौधे, हरियाली देखने के लिए मिलती है। अमरकंटक अनूपपुर जिले की सबसे अच्छी जगहों में से एक है।
अमरकंटक में घूमने वाली प्रमुख जगह - Top places to visit in Amarkantak
नर्मदा कुंड और नर्मदा मंदिर - Narmada Kund and Narmada Temple
नर्मदा कुंड या नर्मदा मंदिर अमरकंटक का मुख्य पर्यटन आकर्षण स्थल है। नर्मदा कुंड से ही नर्मदा नदी का जन्म हुआ है। नर्मदा नदी मध्य प्रदेश की मुख्य नदी है। यहां पर बहुत सारे मंदिर बने हुए हैं। यहां पर नर्मदा कुंड देखने के लिए मिलता है। नर्मदा कुंड के बीच में नर्मदा माता का मंदिर बना हुआ है। यह मंदिर बहुत ही प्राचीन है।
कलचुरी कालीन मंदिर - Kalachuri Temple
कलचुरी कालीन मंदिर नर्मदा मंदिर से थोड़ी ही दूरी पर कलचुरी कालीन मंदिर देखने के लिए मिलते हैं। यह मंदिर बहुत प्राचीन है। यहां पर बहुत सारे मंदिर है। यहां पर सुंदर गार्डन और प्राचीन मंदिर देखने के लिए मिलते हैं।
दूधधारा जलप्रपात - Dudhdhara Falls
दूध धरा जलप्रपात नर्मदा नदी पर बनने वाला दूसरा जलप्रपात है। यह जलप्रपात बहुत सुंदर है। यह जलप्रपात घने जंगल के अंदर स्थित है। इस जलप्रपात में पहुंचने के लिए ट्रैकिंग करनी पड़ती है।
कपिलधारा जलप्रपात - Kapildhara Falls
कपिलधारा जलप्रपात नर्मदा नदी पर बनने वाला पहला जलप्रपात है। यह जलप्रपात बहुत सुंदर है। यहां पर ऊंचाई से नर्मदा नदी का पानी नीचे गिरता है, जो बहुत सुंदर लगता है। यहां पर नीचे जाया जा सकता है। नीचे जाने के लिए सीढ़ियां बनी हुई है। यहां पर आकर अच्छा लगता है।
माई की बगिया अमरकंटक - Mai Ki Bagiya Amarkantak
माई की बगिया अमरकंटक में स्थित एक धार्मिक स्थल है। इस जगह के बारे में कहा जाता है, कि नर्मदा माता यहां पर अपने बचपन के समय खेलने के लिए आया करते थे। यहां पर एक औषधि पाई जाती है, जो आंखों के लिए बहुत लाभकारी है। यह जगह जंगल के बीच में स्थित है और बहुत सुंदर है।
सोनमुड़ा अमरकंटक - Sonmuda Amarkantak
सोनमुड़ा अमरकंटक शहर की एक सुंदर जगह है। यहां पर सोन नदी का उद्गम हुआ है और यहां पर एक सुंदर व्यूप्वाइंट भी है। यहां पर सोनभद्र जलप्रपात भी देखने के लिए मिलता है। इस जगह पर बहुत सारे बंदर है। यह जगह नर्मदा कुंड से करीब 2 किलोमीटर दूर होगी। यहां जाने वाला रास्ता भी बहुत सुंदर है। दोनों तरफ घना जंगल देखने के लिए मिलता है।
इन जगहों के अलावा अमरकंटक में और भी जगह है। जहां पर आप घूम सकते हैं। यहां पर सर्वोदय जैन मंदिर, गायत्री शक्ति पीठ, कबीर सरोवर, दुर्गा धारा जलप्रपात, सावित्री सरोवर, भृगु कमंडल, धूनी पानी, अमरेश्वर महादेव मंदिर, जलेश्वर महादेव मंदिर, कबीर चबूतरा, आदि। यह सभी जगह अमरकंटक में स्थित है। आप अनूपपुर जिले के अमरकंटक घूमने के लिए आते हैं, तो इन सभी जगह में घूम सकते हैं। इन सभी जगह में घूमने के लिए आपको करीब 2 दिन लग जाएंगे। अमरकंटक में ठहरने के लिए भी अच्छी जगह मौजूद है। यहां पर ढेर सारे आश्रम, धर्मशाला एवं होटल मौजूद है, जहां पर आप ठहर सकते हैं।
सिद्धिविनायक मंदिर अनूपपुर - Siddhivinayak Temple Anuppur
सिद्धिविनायक मंदिर अनूपपुर जिले का एक प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर गणेश भगवान जी को समर्पित है। यह मंदिर अमरकंटक अनूपपुर हाईवे सड़क पर स्थित है। यह मंदिर पथोती नाम के गांव में बना हुआ है। इस मंदिर में गणेश जी की बहुत ही सुंदर प्रतिमा देखने के लिए मिलती है। यहां पर गणेश जी की प्रतिमा बहुत ही आकर्षक लगती है। यह मंदिर घने जंगलों के बीच में बना हुआ है और यहां पर आपको पुराने मंदिर के अवशेष भी देखने के लिए मिलते हैं। यहां पर छोटा सा जलप्रपात भी है। यह जगह बहुत सुंदर है और हरियाली से भरी हुई है।
जोहिला झरना अनूपपुर - Johila Waterfall Anuppur
जोहिला नदी अमरकंटक से निकलने वाली एक प्रसिद्ध नदी है। जोहिला नदी पर एक सुंदर झरना देखने के लिए मिलता है। यह झरना धरहर खर्द गांव में बना हुआ है। यहां पर छोटा सा झरना बना हुआ है। मगर यह झरना बहुत सुंदर लगता है। आप झरने का सुंदर दृश्य देख सकते हैं।
किरार घाट अनूपपुर - Kirar Ghat Anuppur
किरार घाट अनूपपुर में स्थित एक सुंदर घाटी है। यहां पर एक वॉच टावर भी बना हुआ है, जहां से आप चारों तरफ के सुंदर दृश्य को देख सकते हैं। किरार घाटी पुष्पराजगढ़ तहसील में स्थित है। आप यहां पर अमरकंटक से अनूपपुर जाते समय किरार घाट देख सकते हैं और वॉच टावर में भी जा सकते हैं। यहां पर आकर बहुत अच्छा लगता है।
मां भगवती भवतारिणी मंदिर अनूपपुर - Maa Bhagwati Bhavatarini Temple Anuppur
मां भगवती भवतारिणी मंदिर अनूपपुर शहर का एक प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर अमलाई में स्थित है। इस मंदिर को बिरला मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। यह मंदिर बहुत सुंदर है और बहुत ही शानदार लगता है। मंदिर के गर्भ गृह में मां भवानी की मूर्ति देखने के लिए मिलती है। माता की मूर्ति बहुत ही आकर्षक है। मंदिर में गार्डन बना हुआ है, जहां पर आप अच्छा समय बिता सकते हैं। यहां पर आकर शांति मिलती है। मंदिर के सामने फव्वारे भी लगे हुए हैं। शाम के समय फव्वारे चालू किए जाते हैं, जो बहुत ही सुंदर लगते हैं। यह मंदिर बिरला ग्रुप के द्वारा बनाया गया है और इसे मेंटेन भी बिरला ग्रुप के द्वारा किया जाता है। यहां मंदिर शाम को लाइट से जगमगा जाता है और बहुत ही सुंदर लगता है।
चचाई बांध अनूपपुर - Chachai Dam Anuppur
चचाई बांध अनूपपुर शहर में स्थित एक सुंदर प्राकृतिक पर्यटन स्थल है। यहां पर आपको एक सुंदर जलाशय देखने के लिए मिलता है। यह जलाशय बहुत बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां पर आकर बहुत अच्छा लगता है, क्योंकि यहां पर पेड़ पौधे लगे हुए हैं और हरियाली है। यहां पर शाम के समय आकर समय बिताने में बहुत अच्छा लगता है। चचाई बांध में चार गेट बने हुए हैं। बरसात के समय इन गेट को खोला जाता है, जिससे इसका दृश्य बहुत सुंदर लगता है। चचाई बांध के पास एक मंदिर भी है, जहां पर घूमने के लिए जाया जा सकता है। यह बांध अनूपपुर जिले से 9 किलोमीटर दूर है। आप यहां पर आकर अच्छा समय बिता सकते हैं। चचाई बांध के पानी का उपयोग अमरकंटक थर्मल पावर स्टेशन में किया जाता है। आप यहां पर आते हैं, तो आपको अमरकंटक पावर स्टेशन भी देखने के लिए मिल जाएगा। यह जगह सुंदर है और आपको यहां आकर अच्छा लगेगा। यह बांध अनूपपुर जिले के चचाई गांव में बना हुआ है।
मरखी माता मंदिर अनूपपुर - Markhi Mata Temple Anuppur
मरखी माता मंदिर अनूपपुर शहर का प्रसिद्ध मंदिर है। यह प्राचीन मंदिर है। मंदिर में माता की बहुत सुंदर प्रतिमा विराजमान है। इस मंदिर के बारे में कहा जाता है, कि मंदिर में आकर आप मन्नत मानेंगे, तो आपकी मन्नत जरूर पूरी होती है। यह मंदिर अनूपपुर जिले में केशवाही तहसील में स्थित है। यहां पर आकर बहुत से लोग माता के दर्शन करते हैं। नवरात्रि के समय यहां पर बहुत ज्यादा भीड़ रहती है।
सीतामढ़ी जलप्रपात अनूपपुर - Sitamarhi Falls Anuppur
सीतामढ़ी जलप्रपात अनूपपुर जिले का एक प्रसिद्ध जलप्रपात है। यह जलप्रपात छूल्हा गांव में है। यह जलप्रपात बहुत सुंदर है। यह जलप्रपात केवई नदी पर बना हुआ है। यहां पर चट्टानों से गिरता हुआ पानी बहुत सुंदर लगता है। यहां पर मंदिर भी है। इस जलप्रपात में नहाने का मजा भी लिया जा सकता है। यहां पर चारों तरफ पेड़ पौधे और शांति भरा माहौल देखने के लिए मिलता है। यहां आकर बहुत अच्छा लगता है। यहां पर आप अपने दोस्तों और फैमिली वालों के साथ घूमने के लिए आ सकते हैं।
अनूपपुर जिले के अन्य प्रसिद्ध स्थल - famous places in Anuppur District
समतपुर तालाब अनूपपुर
श्री द्वारकाधीश मंदिर धनपुरी अनूपपुर
मां ज्वालामुखी मंदिर धनपुरी
पंचमुखी हनुमान मंदिर धनपुरी
ज्वालामुखी मंदिर बम्होरी अनूपपुर
सिंघवाहिनी माता मंदिर धिरौल अनूपपुर
Please do not enter any spam link in comment box