मां पार्वती की गुफा या पार्वती गुफा मंदिर रायसेन मध्य प्रदेश - Maa Parvati ki Gufa or Parvati Gufa Mandir Raisen Madhya Pradesh
मां पार्वती का प्राचीन गुफा मंदिर भोजपुर शहर का एक प्रमुख आकर्षण केंद्र है। यह मंदिर बेतवा नदी के किनारे बना हुआ है। यह मंदिर प्राचीन गुफाओं में बना हुआ है। यहां पर प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ धार्मिक स्थलों का भी दर्शन करने के लिए मिलता है। यहां पर आकर अच्छा लगता है। मां पार्वती गुफा मंदिर भोपाल से करीब 32 किलोमीटर दूर भोजपुर शहर में स्थित है। यहां पर मां पार्वती जी की भव्य मूर्ति देखने के लिए मिलती है। इसके अलावा यहां पर गौरी पुत्र गणेश की भी प्रतिमा देखने के लिए मिलती है। यह मंदिर प्राचीन है और इस गुफा मंदिर में चमगादड़ भी है। यहां पर आकर आपको पहाड़ियों का सौंदर्य देखने के लिए मिलता है।
हम लोग भोजपुर के भोजेश्वर मंदिर की तरफ जाते समय पर्वती गुफा मंदिर भी घूमने के लिए गए थे। पर्वती गुफा मंदिर भोपाल से भोजेश्वर मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते में पहले पड़ता है। इसलिए हम लोग पहले पार्वती गुफा मंदिर घूमने के लिए गए थे। जब इस रास्ते से हम लोग पार्वती गुफा मंदिर जा रहे थे। तब हमको भोजेश्वर मंदिर भी देखने के लिए मिला था, जो बहुत ही जबरदस्त दिख रहा था। पार्वती गुफा मंदिर के पास पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। यहां पर प्रसाद की बहुत सारी दुकानें लगती हैं। आप प्रसाद लेकर मंदिर में दर्शन करने के लिए जा सकते हैं। प्रसाद नहीं लेना चाहते हैं, तो नहीं भी ले सकते हैं। हम लोगों ने प्रसाद लिया था। उसके बाद हम लोग मंदिर में गए।
पार्वती गुफा मंदिर में ढलान वाला रास्ता है। ढलान से थोड़ा नीचे आना पड़ता है और उसके बाद सीढ़ियां है। यहां पर पहाड़ियों का दृश्य देखने के लिए मिलता है, जो हरे भरे पेड़ों से घिरी हुई है। हम लोग पार्वती माता के मंदिर में पहुंचे, तो हम लोग को यहां पर गुफाएं देखने की मिली। यह गुफाएं बहुत ही सुंदर लग रही थी। हम लोग गुफाओं के अंदर गए, तो हम लोगों को गुफा में धूना दत्तात्रेय की गुफा देखने के लिए मिली और उसके बाद गणेश मंदिर देखने के लिए मिला। गणेश मंदिर में गणेश जी के साथ रिद्धि सिद्धि माता भी विराजमान थी। उसके बाद सबसे अंतिम गुफा में हमें पार्वती माता का मंदिर देखने के लिए मिला। पार्वती माता की प्रतिमा बहुत ही अद्भुत लग रही थी। यहां पर शिवलिंग विराजमान था। हम लोगों ने माता के दर्शन किए और शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं। यहां पर गुफा के अंदर चमगादड़ भी देखने के लिए मिलते हैं।
पार्वती माता के दर्शन करने के बाद, हम लोग गुफा से बाहर आए। बाहर यहां का माहौल बहुत सुंदर है। यहां पर बेतवा नदी का सुंदर दृश्य देखने के लिए मिलता है। हम लोगों ने प्रसाद लिया था और हम लोगों के पास नारियल था, तो हम लोग यहां पर नारियल फोड़ने लगे। यहां पर चबूतरे बने थे, जिसके ऊपर शंकर जी विराजमान थे हैं। हम लोगों ने शंकर जी के दर्शन किए।
पार्वती गुफा मंदिर परिसर में आपको एक बरगद का पेड़ देखने के लिए मिलता है। इस बरगद के पेड़ में बहुत सारे लोग मन्नत मानकर धागा बांधते हैं। यहां पर आपको बहुत सारे धागे बंधे हुए देखने के लिए मिलते हैं। पेड़ के नीचे भी शंकर जी का शिवलिंग यहां पर विराजमान है। यहां पर गणेश जी की एक खंडित प्रतिमा भी देखने के लिए मिलती है। मंदिर परिसर में आपको श्री महंत भारती की समाधि देखने के लिए मिलती है। यहां से बेतवा नदी का सुंदर दृश्य देखने के लिए मिलता है। बाउंड्री वॉल बनाया गया है, जहां से खड़े होकर आप बेतवा नदी के सुंदर दृश्य को देख सकते हैं। बेतवा नदी की तरफ जाने के लिए गेट भी बना हुआ है।
हम लोग बेतवा नदी के पास नहीं गए। हम लोग मंदिर के पास बाउंड्री वॉल से ही बेतवा नदी के दृश्य को देखते रहे। यहां पर खूबसूरत पहाड़ियां हैं और बेतवा नदी का शानदार दृश्य देखने के लिए मिलता है। यहां पर आप नदी के पास जा सकते हैं। मगर यहां पर नहाना मना है, क्योंकि नदी यहां पर बहुत ज्यादा गहरी है और कभी भी किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है। इसलिए यहां पर आप नहीं जाए। यहां के लोकल लोग घूमते रहते हैं। हम लोग कुछ देर यहीं पर बैठे और यहां की हरी-भरी वादियां देखते रहे। हम लोगों को बहुत अच्छा लगा।
पार्वती माता के मंदिर में ऊपर की तरफ, जहां पर प्रसाद की दुकानें लगी है। वहां पर चाय, कॉफी, कोल्ड ड्रिंक की दुकान भी है। अगर आप कुछ खाना पीना चाहते हैं, तो यहां से खा सकते हैं। यहां से बेतवा नदी की घाटी का सुंदर दृश्य देखने के लिए मिलता है और चट्टानें हैं, जिनमें आप बहुत ही बढ़िया फोटोग्राफी कर सकते हैं। हम लोग पार्वती माता गुफा मंदिर के दर्शन करने के बाद भोजपुर मंदिर की तरफ चल पड़े।
पार्वती गुफा मंदिर कहां पर है - Where is Parvati Cave Temple
पार्वती गुफा मंदिर भोजपुर शहर का एक प्रमुख स्थल है। यह मंदिर रायसेन जिले के अंतर्गत आता है। यह मंदिर भोजपुर मंदिर के पास में स्थित है। यह मंदिर मुख्य सड़क से करीब 2 किलोमीटर अंदर है। यह मंदिर कीरतनगर भोजपुर में स्थित है। यहां पर जाने के लिए पक्की सड़क उपलब्ध है। यहां पर पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है। यहां पर आप बाइक या कार से आराम से पहुंच सकते हैं।
पार्वती गुफा मंदिर की फोटो - Parvati Cave Temple image
मंदिर परिसर में विराजमान शिवलिंग |
बरगद का पेड़ |
बेतवा नदी का सुंदर दृश्य |
बेतवा नदी और पहाड़ियों का दृश्य |
Please do not enter any spam link in comment box