भदभदा बांध एवं भदभदा पहाड़ी भोपाल, मध्य प्रदेश - Bhadbhada Dam and Bhadbhada Hill Bhopal Madhya Pradesh
भदभदा बांध भोपाल शहर का एक मुख्य बांध है। यह बांध कलियासोत नदी में बना हुआ है। यह बांध बहुत सुंदर है। इस बांध में फव्वारा भी लगा हुआ है। यहां पर बांध का बहुत सुंदर दृश्य देखने के लिए मिलता है। बरसात के समय बांध के गेट खोले खोले जाते हैं, जिससे बहुत सारे जल राशि गेटों के द्वारा बहती है और बहुत सुंदर दृश्य देखने के लिए मिलता है। यहां पर भदभदा पहाड़ी भी देखने के लिए मिलती है। भोपाल शहर की यह जगह हरियाली से भरी हुई है। यहां पर आकर बहुत अच्छा लगता है। भदभदा बांध सैर सपाटा के थोड़ा ही आगे स्थित है। यहां पर आराम से पहुंचा जा सकता है।
हम लोग सैर सपाटा देखने के बाद आगे बढ़े, तो हम लोगों को भदभदा चौराहा देखने के लिए मिला। भदभदा चौराहे में सुंदर चौराहा बना हुआ है। चौराहे की बीच में सुंदर मूर्ति लगी हुई है। हम लोग भदभदा चौराहा से भदभदा रोड की तरफ आगे बढ़े, तो यहां पर हमें भदभदा ब्रिज देखने के लिए मिला। भदभदा ब्रिज से भदभदा बांध का सुंदर नजारा देखने के लिए मिलता है। भदभदा ब्रिज से बांध का भराव क्षेत्र देख सकते हैं। यहां पर आपको एक तरफ भदभदा बांध का दृश्य देखने के लिए मिलेगा और दूसरी तरफ आपको सैर सपाटा का दृश्य देखने के लिए मिलेगा। यहां पर आपको सैर सपाटा का ब्रिज भी देखने के लिए मिल जाता है। यहां पर फव्वारा भी लगा हुआ है, जो बहुत सुंदर लगता है।
भदभदा बांध में जो फव्वारा लगा हुआ है। वह जब हम लोग गए थे, तब चालू था। यहां का दृश्य बहुत सुंदर लग रहा था। हम लोग ब्रिज के आगे गए, तो यहां पर भदभदा पहाड़ी देखने के लिए मिली। यह पहाड़ी भी बहुत सुंदर लग रही थी और रोड से पहाड़ी का दृश्य भी बहुत सुंदर था। रोड बहुत साफ-सुथरी थी और रोड के किनारे सुंदर सुंदर चित्र बने हुए थे, जिससे यहां का दृश्य और भी लाजवाब लग रहा था। आगे जाकर हम लोगों को भदभदा बांध के गेट देखने के लिए मिले। जब बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ जाता है, तो भदभदा बांध के गेट खोले जाते हैं। उस समय यहां का दृश्य सुंदर रहता है। भदभदा गेट भदभदा डैम के गेट के पास में एक मंदिर भी बना हुआ है, जो बहुत अच्छा है। आप मंदिर में भी जाकर घूम सकते हैं। यहां पर आकर अच्छा लगता है।
भदभदा बांध भोपाल की फोटो - Bhadbhada Dam Bhopal Image
![]() |
भदभदा बांध में बना फव्वारा |
![]() |
भदभदा बांध का सुंदर दृश्य |
![]() |
भदभदा बांध में बना फव्वारा |
Please do not enter any spam link in comment box