बज्र मठ अथवा बाजरा मठ ग्यारसपुर तहसील, विदिशा - Bajra Math Gyaraspur Tehsil, Vidisha
बज्र मठ या बाजरा मठ के नाम से यह मंदिर ग्यारसपुर का प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर विदिशा शहर के ग्यारसपुर तहसील में स्थित है। यह मंदिर मुख्य सड़क से कुछ ही दूरी पर बना हुआ है। आपको मुख्य सड़क से ही यह मंदिर देखने के लिए मिल जाता है। यह मंदिर पूरी तरह पत्थर का बना हुआ है। यह मंदिर ऊंचे मंडप पर बना हुआ है। मंडप के ऊपर तीन मंदिर देखने के लिए मिलते हैं, जिसमें जैन तीर्थ कारों की प्रतिमाएं विराजमान है। इस मंदिर की बाहरी दीवार में बहुत ही सुंदर नक्काशी की गई है। यहां पर आपको बहुत सारी नक्काशी देखने के लिए मिलती हैं। यह मंदिर ग्यारसपुर में मुख्य सड़क से अंदर की तरफ स्थित है। यहां पर आप बहुत ही आराम से पहुंच सकते हैं। यह मंदिर बहुत खूबसूरत लगता है।
हम लोग ग्यारसपुर के मंदिर घूमने के बाद, इस मंदिर में गए थे। यह मंदिर हमें मुख्य सड़क से देखा था। इसलिए हम लोग इस मंदिर में गए थे। इस मंदिर में जाने के लिए कच्ची सड़क है। यह मंदिर मुख्य सड़क से करीब 0.2 km दूर होगा। यहां पर बहुत बड़ा मैदान देखने के लिए मिलता है। यह मंदिर भी मैदान के बीच में बना हुआ है। यहां पर हम लोगों ने एक ऊंचा मंडप देखा, जिसके ऊपर यह सुंदर मंदिर बना हुआ था।
इस मंदिर को सामने से देखने से ऐसा लगता है, कि इस मंदिर में पत्थर को जमा कर बनाया गया है। यहां पर आपको मंदिर का कुछ क्षतिग्रस्त भाग भी देखने के लिए मिलता है। मंदिर के प्रवेश द्वार में बहुत ही सुंदर नक्काशी की गई है। मंदिर के प्रवेश द्वार में ऊपर की तरफ विष्णु भगवान जी, सूर्य भगवान जी की प्रतिमाएं देखने के लिए मिलती हैं। जिनसे यह पता चलता है, कि यह मंदिर पहले एक हिंदू मंदिर रहा होगा। उसके बाद इसे जैन मंदिर में परिवर्तित कर दिया गया। यह मंदिर बहुत सुंदर है और इसकी नक्काशी देखने लायक है। यहां पर दीवारों पर आपको विष्णु भगवान जी और लक्ष्मी जी की मूर्तियों की नक्काशी दीवार में देखने के लिए मिलती है। मंदिर में पीछे की तरफ आपको विष्णु भगवान जी के वराह अवतार की प्रतिमा देखने के लिए मिल जाती है, जो बहुत ही अद्भुत लगती है। यह प्रतिमा दीवार के ऊपरी सिरे पर बनी हुई है। इनमें से कुछ प्रतिमाएं खंडित हैं।
बज्र मठ मंदिर की जानकारी (यहां पर पत्थर पर लिखी जानकारी के अनुसार) - Information about Bajra Math Temple
बज्र मठ मंदिर 10वीं शताब्दी में बना हुआ है। इस मंदिर के दरवाजे और चौखट, व पृष्ठ भाग में शिव, गणेश, विष्णु, ब्रह्मा आदि की कलात्मक अंकन है। कालांतर में यह मंदिर जैन मंदिर के रूप में परिवर्तित हुआ, जिसमें जैन तीर्थ कर प्रतिमाएं विराजमान है।
बज्र मठ मंदिर कहां है - Where is Bajra Math Temple
बज्र मठ मंदिर विदिशा जिले का एक प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर विदिशा जिले के ग्यारसपुर तहसील में स्थित है। यह मंदिर मुख्य सड़क से करीब 200 मीटर दूर होगा। आप इस मंदिर में आराम से पहुंच सकते हैं। मुख्य सड़क से इस मंदिर के जाने के लिए कच्चा रास्ता है।
बज्र मठ मंदिर की फोटो - Photo of Bajra Math Temple
नीलकंठ मंदिर कालिंजर किला बांदा
Please do not enter any spam link in comment box