छत्रसाल पार्क पन्ना - Chhatrasal Park Panna
छत्रसाल पार्क पन्ना शहर में स्थित एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। छत्रसाल उद्यान बहुत ही सुंदर है। पार्क में चारों तरफ हरियाली देखने के लिए मिलती है। यहां पर सुंदर फूलों के पौधे लगाए गए हैं। यहां पर आपको मछली घर देखने के लिए मिलता है। यहां पर बदक भी देखने के लिए मिलती है और खरगोश भी आपको यहां पर देखने के लिए मिल जाता है। इस पार्क में एंट्री फ्री है। इस पार्क में छत्रसाल महाराज की प्रतिमा भी देखने के लिए मिलते हैं। पार्क के एक तरफ प्राचीन इमारतें देखने के लिए मिलती हैए जो महाराजा छत्रसाल के समय में बनाई गई थी।
छत्रसाल पार्क में हम लोग सुबह के समय घूमने गए थे। हम लोग इस पार्क में अपनी स्कूटी से घूमने गए थे। पार्क के बाहर ही पार्किंग की व्यवस्था है। हम लोगों ने अपनी गाड़ी पार्किंग में खड़ी कर दिया। यहां पर जब हम लोग गए थे। तब यहां पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। नाली बन रही थी, तो हम लोग गाड़ी खड़ी करने में थोड़ा हिचक लग रही थी और यहां पर सब्जी मंडी भी है और बहुत ज्यादा भीड़ थी, जिससे हमें डर लग रहा था। कि गाड़ी को कोई नुकसान ना हो। मगर हम लोगों ने अपनी गाड़ी खड़ी करी और गार्डन के अंदर गए। गार्डन में हम लोग सुबह के समय गए थे, तो हम लोगों का कोई भी एंट्री चार्ज नहीं लगा। अब मुझे यह नहीं पता है, कि गार्डन में एंट्री चार्ज लगता है, कि नहीं लगता है। आप इस पार्क में सुबह के समय जाते हैं, तो फ्री रहता है।
छत्रसाल गार्डन में जैसे ही हम लोग ने एंटर किया। सबसे पहले हम लोगों को एक मछली घर देखने के लिए मिला। यह मछली घर पहली मंजिल पर बना था, तो हम लोग इस मछलियों को अब दूर से देख सकते हैं। पास से नहीं देख सकते हैं। हम लोग गार्डन में अंदर गए, तो हम लोगों को यहां पर चारों तरफ हरियाली देखने के मिले और सुंदर सुंदर फूल देखने के लिए मिले। इसके साथ ही यहां पर आगे जाकर हमें छत्रसाल महाराज की मूर्ति देखने के लिए मिली। यहां पर बहुत बड़ा मैदान था, जिसमें आप तरह तरह के खेल खेल सकते थे। उसके बाद आगे बढ़ने पर हमें योगा करते हुए कुछ मूर्तियां देखने के लिए मिले। यहां पर आकर आप सुबह के समय योगा भी कर सकते हैं।
छत्रसाल गार्डन में आगे बढ़ने पर हमें बदक और खरगोश का बाड़ा देखने के लिए मिला। खरगोशों को एक छोटे से बाड़े में बंद करके रखा गया था। बदक को भी उसी बाड़े में रखा गया था। मगर यह बाड़ा बड़ा था और बदक इस बाड़े में घूम सकते थे। यहां पर पानी का एक छोटा सा टैंक भी बना था। हम लोगों ने यहां पर बदक को देखा। बदक के पास गए, तो बदक चिल्लाने लगी। कुछ देर हम लोग वहीं पर खड़े रहे। बदक में एक चीज हम लोगों को बहुत ही अच्छी लगी, कि एक बदक ने आवाज लगाया, तो पूरी बदक उस बदक के पीछे चल पड़ी और सारी बतख पानी के टैंक के पास जाकर पानी पीने लगी, जो हम लोग बहुत अच्छा लगा।
उसके बाद हम लोग यहां पर जो प्राचीन इमारतें बनी हुई है। उनको देखने के लिए गए। यहां पर बदक के बाड़े की थोड़ी दूर में ही प्राचीन इमारतें बनी हुई है। इन इमारतों के अंदर जाने की मनाही है और जब हम लोग गए थे। तब इन इमारतों में कुछ काम चल रहा था, तो हम लोग ने बाहर से ही इन्हें देखा। यहां पर फव्वारा भी बना हुआ था। मगर वह चालू नहीं था। यहां पर कुछ बच्चे खेल खेल रहे थे और सुबह के समय बहुत सारे लोग पार्क में घूमने के लिए आए थे।
हम लोग छत्रसाल पार्क का सभी जगहों को देखने के बाद वापस आ गए और उसके बाद हम लोग यहां पर चाय पीने के लिए जगह देखने लगे। यहां पर बहुत ज्यादा भीड़ थी और गार्डन के ठीक सामने चाय वाले की दुकान थी। मगर चाय के साथ हम लोगों को भूख भी लगी थी। नाश्ता करना था, तो हम लोगों को वहां पर कुछ खाने के लिए नहीं मिला, तो हम लोगों ने चाय नहीं पी और हम लोग चाय और नाश्ते की तलाश में आगे चले गए। वैसे गार्डन घूम कर बहुत अच्छा लगा और यह गार्डन बहुत अच्छा है और आप अगर पन्ना आते हैं, तो इस गार्डन में भी घूमने के लिए आ सकते हैं।
छत्रसाल पार्क कहां स्थित है - Where is chhatrasal park
छत्रसाल पार्क पन्ना शहर का मुख्य घूमने की जगह है और यह पार्क पन्ना जिले में सब्जी मंडी के पास में स्थित है। इस पार्क में आप बहुत ही आराम से पहुंच सकते हैं।
छत्रसाल पार्क पन्ना की फोटो - Photo of Chhatrasal Park Panna
छत्रसाल पार्क में बदक का बाड़ा |
छत्रसाल पार्क में स्थित महाराजा छत्रसाल की मूर्ति |
छत्रसाल पार्क का गेट |
Please do not enter any spam link in comment box