बलदेव जी मंदिर पन्ना मध्य प्रदेश - Baldev Ji Mandir Panna Madhya Pradesh
बलदेव जी मंदिर पन्ना शहर का प्रसिद्ध मंदिर है। बलदेव जी श्री कृष्ण जी के बड़े भाई थे और यह मंदिर श्री कृष्ण जी के बड़े भाई बलदेव जी को समर्पित है। यह मंदिर एक अलग ही तरह के मंदिर है। यह मंदिर हिंदू धर्म में बनाए जाने वाले मंदिरों से अलग है। यह मंदिर जो है, वह रोमन कैथोलिक स्टाइल में बना हुआ है और देखने में यह किसी चर्च के समान लगता है। यह मंदिर बहुत सुंदर है। यह मंदिर एक ऊंचे मंडप पर बना हुआ है। मंदिर में शालिग्राम के बने हुए बलदेव जी की प्रतिमा विराजमान है। मंदिर के अंदर जाएंगे, तो आपको बलदेव जी की भव्य प्रतिमा देखने के लिए मिलेगी। यहां पर ऊंचे ऊंचे पिलर देखने के लिए मिलते हैं, जो सुंदर लगते हैं। यहां पर आपको झूमर देखने के लिए मिलते हैं। झूमर से मंदिर को सजाया गया है। यह मंदिर बहुत सुंदर है और एक अलग ही प्रकार का मंदिर है।
पन्ना के बलदेव मंदिर के दर्शन - Visit of Baldev Temple Panna
हम लोग बलदेव मंदिर घूमने के लिए अपनी स्कूटी से गए थे। बलदेव मंदिर पन्ना जिले में छत्रसाल पार्क के पास ही में स्थित है। छत्रसाल पार्क से ही बलदेव मंदिर का ऊपरी सिरा आपको देखने लगता है। हम लोग मंदिर पहुंचे, तो यह मंदिर एक पतली सी गली में स्थित है। मंदिर के सामने पार्किंग मिल जाती हैं। आप वहां पर गाड़ी खड़ी कर सकते हैं। मंदिर के बाहर प्रसाद की दुकान भी मिल जाती है। आप अगर प्रसाद लेना चाहते हैं, तो प्रसाद ले सकते हैं। यहां पर अगर आप स्कूटी या बाइक से आएंगे, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा, क्योंकि यहां पर पार्किंग की ज्यादा बड़ी जगह नहीं है। आपको मेन रोड में ही गाड़ी खड़ी करनी पड़ती है। इसलिए अगर आप कार वगैरह से आएंगेए तो आपको दिक्कत हो सकती है।
हम लोगों ने अपनी स्कूटी बलदेव मंदिर के बाहर खड़ी की। मंदिर के प्रवेश द्वार से हम लोगों ने प्रवेश किया। यहां पर कुछ लोग भीख मांग रहे थे। अगर आप को दान दक्षिणा में रुचि है, तो आप उन्हें दान कर सकते हैं। वैसे मेरी मम्मी को दान दक्षिणा में रूचि है और उन्होंने दान भी किया है। उसके बाद हम लोग अंदर गए। अंदर हम लोगों को मुख्य मंदिर देखने के लिए मिला। बलदेव मंदिर बहुत सुंदर है। यह मंदिर गोथिक शैली में बना हुआ है। बलदेव मंदिर एक ऊंचे चबूतरे में बना हुआ है और मंदिर में जाने के लिए सीढ़ियां बनी हुई है। हम लोग सीढ़ियों से मंदिर के अंदर गए। मंदिर के अंदर झूमर लगे हुए हैंए जो बहुत सुंदर लगते हैं और रात के समय जलते हैंए तो बहुत ज्यादा खूबसूरत दिखते हैं। मंदिर में बलदेव जी की प्रतिमा विराजमान है। यह प्रतिमा बहुत सुंदर लगती है।
यह प्रतिमा शालिग्राम की बनी हुई है और मंदिर में आपको पिलर देखने के लिए मिलते हैं, जो बहुत सुंदर लगते हैं। यह मंदिर किसी चर्च के सामान लगता है। आप इस मंदिर में आकर इसकी सुंदरता को देख सकते हैं। मंदिर के नीचे मार्बल लगा हुआ है। पूरे में मार्बल लगा हुआ है और कहीं-कहीं पर आपको डिजाइन बनी हुई थी देखने के लिए मिल जाती है। मंदिर में आपको सुंदर खिड़कियों का डिजाइन देखने के लिए मिल जाता है। यहां पर दरवाजों में भी सुंदर डिजाइन बनाया गया है। मंदिर के ऊपर आपको एक बड़ा सा गुंबद देखने के लिए मिलता है। इस गुंबद को आप दूर से भी देख सकते हैं। यह सभी चीजें मिलकर मंदिर को यूनिक बनती है। इस मंदिर के बाहरी हिस्से को ऑरेंज कलर और हल्के पीले कलर से पेंट किया गया है, जिससे यह मंदिर बहुत सुंदर दिखाई देता है। इस मंदिर में हम लोग दर्शन करके बाहर आये। मैंने मंदिर को चारों तरफ से घूमा। मंदिर के पीछे कुआ भी बना हुआ है। मंदिर बहुत ही सुंदर है। सभी तरफ से मंदिर बहुत ही आकर्षक लगता है। आप इस मंदिर में घूमने के लिए आ सकते हैं। मंदिर परिसर में आपको एक और मंदिर देखने के लिए मिलता है। यह मंदिर बहुत सुंदर लगता है और मंदिर के पीछे की तरफ आपको एक दरवाजा देखने के लिए मिलता है। इसमें भी सीढ़ियों से जाने का रास्ता है।
श्री श्री 1008 बलदेव जी मंदिर का निर्माण - Construction of Baldev ji temple
श्री बलदेव जी मंदिर का निर्माण महाराज श्री रूद्र प्रताप सिंह जूदेव ने सन 1933 में निर्माण कार्य प्रारंभ किया था, जो 1936 में पूर्ण हुआ। मंदिर का मानचित्र इटली के इंजीनियर मिस्टर मेतले ने तैयार किया था, जो उस समय राज्य के इंजीनियर थे। इस मंदिर में आपको विदेशी और भारतीय शैली का समावेश देखने के लिए मिल जाता है, जो इस मंदिर को विश्व का अनूठा मंदिर बनता है। महेंद्र महाराजा श्री रुद्र प्रताप सिंह जूदेव वृंदावन गए और वृंदावन से भगवान श्री बलदेव जी की शालिग्राम की प्रतिमा लेकर आए, जो उन्होंने यहां पर विराजमान किया।
बलदेव जी मंदिर कहां पर है - Where is Baldev ji temple
बलदेव मंदिर पन्ना जिले का प्रसिद्ध मंदिर है। बलदेव जी मंदिर पन्ना जिले में छत्रसाल पार्क के पास ही में स्थित है। आप इस मंदिर में बाइक से या स्कूटी से आ सकते हैं।
Please do not enter any spam link in comment box