शीतल दास की बगिया मंदिर और वर्धमान पार्क भोपाल - Sheetal Das Ki Bagiya Temple and Vardhman Park Bhopal
शीतल दास की बगिया भोपाल शहर का एक सुंदर मंदिर है। यह एक धार्मिक स्थल है। यह मंदिर भोपाल शहर में बड़ा तालाब के किनारे बना हुआ है। मंदिर से बड़ा तालाब का दृश्य बहुत सुंदर लगता है। यहां पर घाट भी बना हुआ है, जहां पर आप स्नान कर सकते हैं। यहां पर शंकर जी का मंदिर देखने के लिए मिलता है। यहां पर हनुमान जी का बहुत सुंदर मंदिर बना हुआ है। यह मंदिर लाल रंग का है और मंदिर के गर्भ गृह में हनुमान जी की सुंदर प्रतिमा देखने के लिए मिलती है। यहां पर आकर बहुत अच्छा समय बिताया जा सकता है। शीतल दास की बगिया के बाजू में वर्धमान पार्क है। इस पार्क में भी आप घूमने के लिए जा सकते हैं।
वैसे भोपाल शहर में बड़े तालाब के किनारे बहुत सारे दर्शनीय स्थल देखने के लिए मिल जाते हैं। उनमें से शीतल दास की बगिया और वर्धमान पार्क भी है। शीतल दास की बगिया राजा भोज सेतु के पास ही में स्थित है और यह रोड के किनारे ही बना हुआ है। हम लोग यहां पर अपनी गाड़ी से घूमने के लिए गए थे और यहां पर हम लोगों ने भगवान शिव के दर्शन किए और यहां पर कुछ देर बैठे और बड़े तालाब के सुंदर दृश्य को इंजॉय किया।
शीतल दास बगिया मंदिर में बड़े तालाब के किनारे शंकर जी का शिवलिंग विराजमान है। शंकर जी के शिवलिंग के साथ नंदी भगवान की प्रतिमा भी विराजमान है। यहां से बड़े तालाब का सुंदर दृश्य देखने के लिए मिलता है। यहां पर घाट भी बना हुआ है, जहां पर बहुत सारे नाव रहते हैं। अगर आप यहां पर नाव की सवारी का मजा लेना चाहते हैं, तो ले सकते हैं। यहां का जो माहौल बहुत अच्छा रहता है और पॉजिटिव लगता है।
शीतल दास बगिया मंदिर के पीछे आपको वर्धमान पार्क देखने के लिए मिलता है। यह पार्क भी बहुत सुंदर है और इस पार्क से आप बड़े तालाब का सुंदर दृश्य देख सकते हैं। यहां पर सुबह के समय मॉर्निंग वॉक और जोगिंग के लिए बहुत सारे लोग आते हैं। वर्धमान पार्क चारों तरफ से हरियाली से घिरा हुआ है और यहां पर बड़े तालाब का दृश्य लाजवाब रहता है। यहां पर सुबह के समय आप आकर घूम सकते हैं। यहां पर बहुत सारे कसरत करने वाले यंत्र लगाए गए हैं, जिसमें आप आकर कसरत कर सकते हैं। यहां पर आपको एक स्टेचू भी देखने के लिए मिलता है । इस स्टैचू में जियो और जीने दो का संदेश दिया गया है। यहां पर एक शेर और गाय को एक साथ दिखाया गया है। यह स्टेचू बहुत सुंदर है और यह आपको कुछ ना कुछ बताता है।
भोपाल के वर्धमान पार्क से आपको सूर्योदय और सूर्यास्त का भी सुंदर दृश्य देखने के लिए मिलता है। यहां पर सनसेट पॉइंट भी बना हुआ है। यहां पर सुंदर सुंदर फूल भी लगे हुए हैं। हमें वर्धमान पार्क और शीतल दास की बगिया मंदिर घूम कर बहुत अच्छा लगा और आप यहां पर अपना अच्छा समय बिताने के लिए आ सकते हैं।
Please do not enter any spam link in comment box