Sahastradhara
सहस्त्रधारा
Sahastradhara:- Mandla city best tourist place
सहस्त्रधारा (Sahastradhara)एक खूबसूरत और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर जगह है। यह जगह मंडला शहर का प्रमुख पर्यटन स्थल है। मंडला मध्यप्रदेश के एक जिला है। इस जगह पर आपको नर्मदा नदी का बहुत खूबसूरत रूप देखने मिलेगा। सहस्त्रधारा एक धार्मिक एवं प्राकृतिक स्थल है। यहां पर आपको बहुत खूबसूरत जलप्रपात देखने मिलेगा, इसके अलावा यहां पर आप सहस्त्रार्जन मंदिर देख सकते है जो नर्मदा नदी के बीच में बना है। आप इस मंदिर में बरसात में नहीं जा सकते है क्योकि बरसात के समय यहां मंदिर नर्मदा नदी के पानी से डूबा जाता है। गर्मी के दिन में नर्मदा नदी का पानी सूख जाता है तो आप इस मंदिर जा सकते है। यहां का चारों तरफ का वातावरण बहुत ज्यादा मनोरम है।
View of Sahastradhara |
आप अगर मंडला जाते है तो इस जगह आपको जरूर जाना चहिए, हमारा मंडला यात्रा में इस जगह का अनुभव बहुत अच्छा रहा है। मंडला मध्यप्रदेश के एक जिला है। मंडला एक अदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। मंडला जिले में आप जबलपुर जिले से बस से जा सकते है। यहां पर रेल्वे स्टेशन है मगर अभी रेल्वे की सुविधा नहीं है। आप इस जगह पर अपने वाहन से या आॅटो बुक करके पहॅुच सकते है। सहस्त्रधारा (Sahastradhara) मुख्य शहर से लगभग 4 किमी की दूरी पर होगा। यहां तक आने के लिए आपको पक्की सडक मिल जाएगी। आपको सहस्त्रधारा (Sahastradhara)आने वाले रास्ते में नर्मदा नदी के कई घाट एवं मंदिर मिलते है आप चाहे तो इन घाट और मंदिर में जा सकते है। आप जब इस जगह पहूॅचते है, तो आपको एक बहुत बडा मैदान देखने मिलेगा। इस मैदान से होते हुए आप सहस्त्रार्जन मंदिर तक पहुॅचते है। इस मंदिर तक आने के लिए अच्छी रोड बनी है आपकी गाडी आसानी से आ जायेगी।
Sahastadhara Temple |
सहस्त्रधारा (Sahastradhara) पहुॅचकर आप सहस्त्रार्जन मंदिर के दर्शन कर सकते है। यहां मंदिर नर्मदा नदी के बीच में बना है। मंदिर तक जाने के लिए रास्ता बनाया गया है। मंदिर का डिजाइन बहुत खूबसूरत है और यहां पानी में स्थित होने के कारण बहुत खूबसूरत लगता है। मंदिर में शिव भगवान का शिवलिंग स्थापित है। आपको मंदिर के बाहर ही बहुत सारे शिवलिग देखने मिल जाएगे। मंडला का यहां क्षेत्र बरगी बांध का डूब क्षेत्र है मतलब यहां पर बरगी बांध भराव क्षेत्र है, इसलिए यहां पर पानी भरा हुआ रहता है। इसलिए यहां पानी भरा होता है। हम यहां पर ठंड के समय में गए थे, तब भी यहां पर पानी भरा हुआ था। हम लोग इस मंदिर के अंदर नहीं जा पाये थे। हम बस मंदिर के पास तक जा पाये थे। यहां पर शायद गर्मी में पानी कम हो जाता हो तब आप इस मंदिर में घूम पाये। इसके अलावा यहां पर एक मंदिर और यहां मंदिर बहुत खूबसूरत है। यहां मंदिर सफेद कलर का है जो देखने में बहुत अच्छा लगता है। आप इस जगह पर स्नान भी कर सकते है मगर यहां पर कपडे बदलने की सुविधा नहीं है। वैसे यहां जगह बहुत अच्छी है।
Sahastradhara falls |
सहस्त्रधारा जलप्रपात (Sahastradhara Falls)नर्मदा नदी पर बना हुआ एक खूबसूरत झरना है। यहां झरना सहस्त्रार्जन मंदिर से थोडी दूरी पर स्थित है। आपको देखने मे लगेगा कि यहां झरना पास ही में मगर जब आप इस झरने की ओर चलना शुरू करते है तो यहां झरना आपसे दूर होते जाता है। यहां मै अपना अनुभव बताया है, यहां झरना मेरे हिसाब से करीब 1 किमी की दूरी पर होगा। इस झरने तक आपको पैदल ही चलना होगा क्योकि यहां पर चटटान है। यहां पर जो चटटान वो कुछ अलग प्रकार की है, यह चटटान काले रंग की है। आपको यहां पर जरूर जूते पहनना चाहिए, क्योकि चप्पल या सैडल पहनकर चलना संभव नहीं है। यहां जो चटटान है वो मैग्नीशियम, चूना पत्थर और बेसाल्ट की है। आपको इस झरने तक पहुॅचने में समय लगेगा, मगर यहां पर पहुॅचकर आपको बहुत अच्छा लगेगा। यहां पर नर्मदा नदी कई धाराओं में विभक्त हो गई है, नर्मदा नदी के ये धाराए इन चटटानों के माध्यम से बहती है, जो देखने में बहुत अच्छी लगती है। यहां पर आपको इन धाराए के बहुत सारे छोटे छोटे जलप्रपात देखने मिल जाएगे। यहां पर नर्मदा नदी तेज बहाव से इन चटटानो से बहती है जो एक शानदार दृश्य पैदा करती है। आप इस जगह पर अपनी परिवार एवं दोस्तों के साथ जा सकते है।
Sahastradhara falls |
यहां जगह शांत एवं प्राकृतिक है। यहां पर ज्यादा लोग भी नही रहते है। यहां पर कोई त्योहार पर ही ज्यादा भीड होती होगी। यहां पर लोगों के द्वारा गंदगी की जाती है, लोग जलप्रपात के पास ही में लेटरिंग कर देते है जो मुझे मुझे अच्छा नही लगा है। यहां पर सरकार के द्वारा शौचालय की सुविधा है, वहां पर जाना चहिए । यह बहुत अच्छा स्थान है यहां पर आपको गंदगी नहीं करना चहिए। यहां पर वैसे डस्टबिन वगैरह भी नहीं थे। लोग डस्टबिन की कमी के कारण, लोग कचरा इधर-उधर फेंक देते थे। आप अगर कुछ लेकर जाते है खाने पीने का सामान तो उसे यहां वहां न फैकें।
सहस्त्रधारा (Sahastradhara)एक फैमस दर्शनीय स्थल है। सहस्त्रधारा (Sahastradhara) एक धार्मिक एवं प्राकृतिक स्थल है। यहां पर साल भर लोग आते रहते है। आप अगर बरसात में जाते है तो आपको यहां पर चारों तरफ पानी ही पानी देखेगें, जो यहां पर झरना है वहां बरसात में गायब हो जाता होगा क्योकि बरसात में पानी बहुत ज्यादा मात्रा में आ जाता है।
आपके लिए सुझाव :-
- अगर इस जगह आपको ज्यादा समय बिताना है तो आप इस जगह अपना खाना पीना लेकर जाये क्योकि यहां पर किसी भी तरह की दुकान नहीं हो जहां पर आप खाने पीने का ले सकें।
- यहां पर आप शूज पहनकर जाये क्योकि यहां पर आपको नर्मदा नदी में बना सहस्त्रधारा झरना पैदल चलकर जाना होगा, आपको अगर जलप्रपात तक जाना है तो आपके पास पैदल चलने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। मेरे हिसाब से आपको चप्पल और सैडल पहनकर चलने में दिक्कत आ सकती है।
- आप सहस्त्रधारा जाते है तो आपसे निवेदन है इस जगह गंदगी न करें, आप अपने साथ जो भी कचरा लेकर जाते है वो अपने पास रखें। यहां वहां न फैके। यहां पर सार्वजनिक शौचालय बना हुआ है। सार्वजनिक शौचालय इस जगह में पहुचते साथ बना हुआ है। जब आप इस जगह पहुॅचते है यहां पर मैदान की शुरूवात होती है वही पर सुलभ शौचालय स्थित है। आप वहां पर लेटरिग करें ।
- आप यहां पर स्नान करते है। तो ज्यादा गहरे में न जाये क्योकि यहां पर आपको बचाने वाला कोई नही रहेगा।
- अगर आप सहस्त्रधारा जलप्रपात में जाते है तो पानी के तेज वहाव में मत जाये क्योकि कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है। इसलिए आप किनारे में रहकर जलप्रपात का आंनद लें।
Please do not enter any spam link in comment box