वाराणसी (बनारस) जिले के दर्शनीय स्थल - places to visit in (Banaras) Varanasi district / वाराणसी ( बनारस) जिले के आसपास घूमने वाली प्रमुख जगह वाराणसी उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख जिला है। वाराणसी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से करीब 300 किलोमीटर दूर है। वाराणसी एक पुरातन शहर है। वाराणसी को प्राचीन समय में काशी के नाम से जाना जाता था। वाराणसी वरुणा और अस्सी नदी के बीच में बसी हुई है। वरुणा और अस्सी नदी के कारण इसका नाम वाराणसी पड़ गया। इसे बनारस के नाम से भी जाना जाता है। काशी को भगवान भोलेनाथ की नगरी के नाम से जाना जाता है। काशी में 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान विश्वनाथ विराजमान है। काशी में लोग मरने के लिए आते हैं, क्योंकि कहा जाता है, कि यहां पर मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसलिए लोग जीवन मरण के चक्कर से मुक्ति पाने के लिए यहां पर आते हैं। वाराणसी शहर में घूमने के लिए बहुत सारी जगह है, जो आपको इस ब्लॉग पोस्ट में मालूम चलेगी। इस ब्लॉग पोस्ट में आपको वाराणसी जिले में घूमने वाली सारी जगह के बारे में पता चलेगा। चलिए जानते हैं - वाराणसी शहर में कौन-कौन सी जगह घूमने लायक है। वाराणसी (
Madhya Pradesh Tourism इस ब्लाॅग के माध्यम से आप लोगों को मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थल, मेले, सांस्कृतिक गतिविधियाॅ, और बहुत सारी जगहों की जानकारी मिलेगी।