बिजनौर जिले के दर्शनीय स्थल - Places to visit in Bijnor district / बिजनौर जिले के आसपास घूमने वाली प्रमुख जगह बिजनौर उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख जिला है। बिजनौर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 435 किलोमीटर दूर है। बिजनौर उत्तर प्रदेश में, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर स्थित है। बिजनौर जिले में गंगा नदी और मिलिनी नदी बहती है। बिजनौर जिला महाभारत काल से संबंधित भी रहा है। यहां पर विदुर जी की कुटिया देखने के लिए मिलती है, जहां पर विदुर जी कौरव से विवाद के बाद, अपना बहुत सारा समय बिताया था। बिजनौर जिले में आप सड़क माध्यम और रेल माध्यम से पहुंच सकते हैं। बिजनौर जिला में घूमने के लिए बहुत सारी जगह है। चलिए जानते हैं - बिजनौर में घूमने लायक कौन-कौन सी जगह है। बिजनौर में घूमने की जगह - Bijnor mein ghumne ki jagah श्री महाशक्ति कालिका मंदिर बिजनौर - Shri Mahashakti Kalika Mandir Bijnor श्री महाशक्ति कालिका मंदिर बिजनौर शहर का एक प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर कालिका देवी को समर्पित है। इस मंदिर में कालिका देवी के दर्शन करने के लिए मिलते हैं। मंदिर का गर्भगृह बहुत सुंदर है और गर्भगृह में मा
Madhya Pradesh Tourism इस ब्लाॅग के माध्यम से आप लोगों को मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थल, मेले, सांस्कृतिक गतिविधियाॅ, और बहुत सारी जगहों की जानकारी मिलेगी।