बनासकांठा (पालनपुर) जिले के दर्शनीय स्थल - Major places to visit in Banaskantha (Palanpur) District / बनासकांठा (पालनपुर) जिले के आसपास घूमने वाली प्रमुख जगह बनासकांठा गुजरात का एक मुख्य जिला है। बनासकांठा गुजरात की राजधानी गांधीनगर से करीब 122 किलोमीटर दूर है। बनासकांठा जिले का मुख्यालय पालनपुर है। बनासकांठा की मुख्य नदी बनास है। इसी नदी के नाम पर इस जिले का नाम बनासकांठा पड़ा है। यह नदी राजस्थान से निकलती है और बनासकांठा से बहते हुए कच्छ में बहती है। बनासकांठा जिले में आकर्षण का मुख्य केंद्र अंबाजी का मंदिर है। इस मंदिर में देश भर से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। बनासकांठा जिला गुजरात राज्य में, राजस्थान की सीमा के पास स्थित है। इस जिले की सीमा पाकिस्तान देश की सीमा को भी छूती है। बनासकांठा जिले में घूमने के लिए बहुत सारी जगह है। चलिए जानते हैं - बनासकांठा में घूमने लायक कौन-कौन सी जगह है। बनासकांठा (पालनपुर) में घूमने की जगह - Banaskantha (Palanpur) mein ghumne ki jagah जैसोर स्लॉथ भालू अभयारण्य बनासकांठा - Jessore Sloth Bear Sanctuary Banaskantha जैसोर वन्यजीव अभयारण्य बनासकांठा जि
Madhya Pradesh Tourism इस ब्लाॅग के माध्यम से आप लोगों को मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थल, मेले, सांस्कृतिक गतिविधियाॅ, और बहुत सारी जगहों की जानकारी मिलेगी।