शाहजहांपुर जिले के दर्शनीय स्थल - Places to visit in Shahjahanpur / शाहजहांपुर जिले के आसपास घूमने वाली प्रमुख जगह शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख जिला है। शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से करीब 132 किलोमीटर दूर है। शाहजहांपुर को प्राचीन समय में दरियाखान के पुत्र दिलेरखान और शेर बहादुर खान द्वारा स्थापित किया था, जो कि मुगल सम्राट जहांगीर के सेना में सैनिक थे। शाहजहांपुर में खन्नौद नदी, शाहजहांपुर के बीचो-बीच से बहती है। खन्नौद नदी शाहजहांपुर की मुख्य नदी है। शाहजहांपुर में अन्य नदियां भी मुख्य है । यहां पर रामगंगा, गर्रा और गोमती नदी बहती है। शाहजहांपुर बरेली का एक हिस्सा हुआ करता था। शाहजहांपुर में घूमने के लिए बहुत सारी जगह है। चलिए जानते हैं - शाहजहांपुर में कौन-कौन सी जगह घूमने लायक है। शाहजहांपुर में घूमने की जगह - Shahjahanpur mein ghumne ki jagah हनुमत धाम शाहजहांपुर - Hanumat Dham Shahjahanpur हनुमत धाम शाहजहांपुर का एक प्रसिद्ध स्थल है। यह एक धार्मिक स्थल है। यह मंदिर हनुमान जी को समर्पित है। इस मंदिर में हनुमान जी की बहुत विशाल प्रतिमा देखने के लिए मिलती है
Madhya Pradesh Tourism इस ब्लाॅग के माध्यम से आप लोगों को मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थल, मेले, सांस्कृतिक गतिविधियाॅ, और बहुत सारी जगहों की जानकारी मिलेगी।